A letter was written to the CM regarding the shortage of doctors | डॉक्टर की कमी सीएम को लिखा गया पत्र: ग्रामीण क्षेत्र में डॉक्टरों की कमी को लेकर राज्य सरकार से अपील – Chaibasa (West Singhbhum) News

पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी विजय सिंह सामड़ ने प्रभारी चिकित्सा अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन पदाधिकारी चाईबासा को पत्र के मध्यम से पत्र लिखा।श्री सामाड ने कहा चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत टोकलो एवं कराईकेला उपस

.

बंदगांव प्रखंड के कराईकेला उपस्वास्थ्य केंद्र अन्तर्गत काफी दूरी में दर्जनों ज्यादा गांवों आते हैं। यहां के ग्रामीणों को इलाज कराने हेतु चक्रधरपुर जाना पड़ता है। दूरी अधिक होने के कारण सही समय पर इलाज नहीं हो पाता है जिसमें रोगी मरने की संभावना बनी रहती है। वर्तमान में दोनों उपस्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक प्रतिनियुक्त नहीं है इसलिए टोकलो एवं कराईकेला उपस्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक प्रतिनियुक्त कर चिकित्सक सुविधा, आवश्यक दवाईयां, आदि उपलब्ध करायी जाय। श्री सामाड ने इससे पूर्व भी यह मांग चिकित्सक प्रभारी पदाधिकारी को लिखित आवेदन दिया गया था। लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी। इस लिए इस मांग को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करने का कहा प्रतिलिपि सांसद महोदया एवं उपायुक्त महोदय को भी दिया। इस मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष आर्यन हासदा, कोषाध्यक्ष पूर्ण चंद्र मुखी, पंचायत अध्यक्ष लखीराम जामुदा,राजा राम गुईया, वासुदेव मुखी आदि कांग्रेसी उपस्थित थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *