A laborer died after falling from the shuttering of a house in Kushinagar | कुशीनगर में मकान के सटरिंग से गिरकर मजदूर की मौत: अस्पताल पहुंचा कर मालिक फरार, लोग बोले- युवक को समय से नहीं मिली मदद – Kushinagar News

कुशीनगर के पड़रौना कोतवाली थाना क्षेत्र के ओंकार वाटिका कॉलोनी में एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब वह एक व्यवसायी के निर्माणाधीन मकान पर काम कर रहा था और अचानक सटरिंग से गिर गया। मकान मालिक

.

नगर के ओंकार वाटिका कॉलोनी में स्थित इस निर्माणाधीन मकान की सेंटरिंग पैड टूटने से मजदूर नीचे गिर गया। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि मकान के बाहरी हिस्से में पिछले चार वर्षों से निर्माण कार्य चल रहा है। जब मजदूर सटरिंग खोल रहा था, उसी दौरान बांस की बल्ली टूट गई और वह जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

मजदूर को तत्काल नहीं मिली मदद मौके पर मौजूद लोगों का आरोप है कि गिरने के बाद मजदूर काफी देर तक खून से लथपथ तड़पता रहा, लेकिन मकान मालिक या किसी अन्य ने उसकी मदद नहीं की। घंटों बाद मकान मालिक सुभाष अग्रवाल वहां पहुंचे और बिना किसी देरी के सड़क पर खून के निशान को बालू से ढककर मजदूर को जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद, व्यवसायी ने अपने को समाजसेवी बताकर पोस्टमॉर्टम हाउस में शव को सुपुर्द कर दिया और वहां से चले गए।

SHO पड़रौना ने बताया कि रंगोली गारमेंट्स के प्रोपराइटर सुभाष अग्रवाल के यहां काम कर रहे मजदूर की मौत हो गई है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है और मकान मालिक फिलहाल फरार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *