जमुई में लगातार बारिश के कारण एक विशाल पेड़ अचानक बीच सड़क पर गिर गया। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन बीच सड़क पर पेड़ गिरने से एक घंटे आवाजाही अवरुद्ध रहा। इस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
.
जमुई के मलयपुर थाना क्षेत्र के बाबा ढाबा इलाके के समीप देर शाम एक विशालकाय पेड़ अचानक सड़क के बीचो-बीच गिर गया। गनीमत रही कि अति व्यस्त सड़क पर विशालकाय पेड़ गिरने के दौरान कोई वाहन या व्यक्ति पेड़ की चपेट में नहीं आया। हालांकि, घटना में एक बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। वहीं घटना के बाद एक घंटे तक सड़क पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा, सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।
इस घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी जितेंद्र कुमार ने बताया कि जिस समय पेड़ गिर रहा था ,उससे कुछ मिनट पहले कई ऑटो सवारी लेकर वहां से गुजरी थी। इसके अलावा कई छोटी गाड़ियां भी वहां से गुजर रही थी,लेकिन गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ,एक बाइक जो सड़क किनारे खड़ी थी वह क्षतिग्रस्त हो गयी है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।विशाल पेड़ गिरने के कारण बिजली के तार भी टूट कर गिर गया है।
जिसके कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। इस घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग के पदाधिकारी और बिजली विभाग के विद्युत कनिय अभियंता को दिया गया।सुचना मिलते ही मौके पर विद्युत-कर्मी पहुंचे और स्थानीय लोगों का मदद से सड़क पर गिरे पेड़ को काट कर हटाया। फिलहाल आवागमन चालू कर दी गई है। देर शाम तक विद्युत विभाग के कर्मी और वन विभाग के कर्मियों के द्वारा विशालकाय लिप्टिस के पेड़ को काटकर सड़क से हटाया जा रहा है।
इस संबंध में विद्युत विभाग के कनिय अभियंता अरविंद कुमार विश्वकर्मा ने बताया की हाई टेंशन तार पर पेड़ गिर जाने से विद्युत आपूर्ति कुछ समय तक ठप हुआ था। विद्युत कर्मियों के द्वारा तार को मरम्मत कर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।