झांसी में बुधवार देर रात बड़ा बाजार सब्जी मंडी के सामने तीन मंजिला सरावगी मार्केट में भीषण आग लग गई।
झांसी में बुधवार देर रात बड़ा बाजार सब्जी मंडी के सामने तीन मंजिला सरावगी मार्केट में भीषण आग लग गई। मार्केट के अंदर बनी किराना और कपड़े की 3 दुकानें व 3 गोदाम धूं-धूं कर जलने लगे। तेल, धी और कपड़ो की वजह से आग ने चंद मिनटों में ही विकराल रूप धारण कर लि
.
ऐसे में आर्मी ने मोर्चा संभाल लिया और मोहल्ले को खाली करा लिया गया। महिलाएं अपने घर छोड़कर दूर जाकर बैठ गई। मौके पर 24 दमकल गाड़ियां पहुंच गई। 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हालत पर नियंत्रण पा लिया गया। अभी भी कई जगह आग सुलग रही है।
मार्केट में बड़ी दुकानें और गोदाम
चंद मिनटों में ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
महानगर में बड़ा बाजार सबसे प्रमुख बाजार है। यहां पर सब्जी मंडी के सामने सरावगी का कोठा के नाम से पुरानी बिल्डिंग में तीन मंजिला मार्केट बना है। इसमें राजेश उर्फ लालू कंचन की होजरी की दुकान और गोदाम है। इसके अलावा संजय सराओगी की किराना की बड़ी दुकान व गोदाम और अरविंद गुप्ता की रेडीमेट की दुकान है।
व्यापारी नेता संजय पटवारी का कहना है कि रात 10 बजे मार्केट बंद हो चुका था। व्यापारी अपने घर जा चुके थे। रात लगभग 11 बजे अचानक होजरी की दुकान में आग लगी। इसके बाद आग बढ़ती चली गई। फिर किराना दुकान और रेडीमेट दुकान व गोदाम को भी चपेट में ले लिया। धी, तेल और कपड़ों की वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग से लगभग 20 करोड़ रुपए का नुकसान है।
महिला ने सबसे पहले आग देखी, फिर पूरे मोहल्ले को जगाया
ये तस्वीर ममता अग्रवाल की है। सबसे पहले इन्हीं ने आग देखी और पूरे मोहल्ले को जगाया।
मार्केट के पड़ोस में रहने वाली ममता अग्रवाल ने बताया कि “मैं खाना खाकर लेटने जा रही थी। तभी कुछ अजीब अवाज आई तो दोनों बच्चों से कहा कि छत पर जाकर देख आओ। बच्चे छत से दौड़ते हुए आए और बोले कि मम्मी आग लगी है। फिर हम घर के बाहर निकल आए और चिल्लाने लगे। पूरे मोहल्ले के लोगों को फोन किया और बाहर बुलाया। लोगों को जगाकर घरों से बाहर बुलाया।
पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी। हम लोग खुद बाल्टी में पानी लेकर छत पर गए और आग बुझाने की कोशिश की, मगर आग विकराल होते चली गई। फिर पूरे मोहल्ले ने अपने-अपने घर से सिलेंडर बाहर कर दिए। गाड़ियां हटा दी और अपने घर छोड़कर दूर सुरक्षित स्थान पर चले गए।”
धमाकों से सहम उठे लोग
अपने घर छोड़कर महिलाएं दूर जाकर सुरक्षित स्थान पर बैठ गईं।
बाजार में आग लगने की सूचना पर काफी लोग एकत्र हो गए। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह 4 थानों की पुलिस फोर्स को लेकर मौके पर पहुंच गए। पहले फायर बिग्रेड की 8 गाड़ियों को बुला लिया गया। आग काबू नहीं आई तो भेल, डायमंड सीमेंट फैक्ट्री, पारीक्षा पॉवर प्लांट और आर्मी से भी दमकल की गाड़ियों को बुला लिया गया।
आर्मी ने आते ही माेर्चा संभाल लिया। सभी दमकल के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। भीषण आग के दौरान लगातार धमाके होते रहे। इससे आसपास के लोग सहम उठे और डर का माहौल हो गया। मौके पर लगभग 24 गाड़ियों को बुला लिया गया। तड़के 3 बजे हालत पर नियंत्रण कर लिया गया।
तंग गलियों ने किया परेशान
आग को नियंत्रण करने के लिए लगभग 24 दमकल बुलाई गई।
लोगों का कहना है कि गनीमत रही कि आग रात में लगी और बाजार बंद हो चुका था। भीड़ भी नहीं थी। दिन में आग लगती तो हालत बिगड़ सकते थे। दिन में जबरदस्त भीड़ और बाजार खुला होने के कारण दमकल भी मौके तक नहीं पहुंच पाती। तंग गलियों की वजह से रात में भी दमकल को परेशानी हुई। तीन मंजिला मार्केट के दो साइड में बिल्डिंग बनी थी। तंग गली की वजह से पीछे दमकल नहीं पहुंच पाई। आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
एसपी सिटी बोले- शॉर्ट सर्किट से लगी आग
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आग लगने पर तत्काल फायर बिग्रेड की गाड़ियां आ गई। कोई जनहानि नहीं हुई हैं, न ही कोई घायल है। आग लगते ही मार्केट से सटे घरों को खाली करा लिया गया था। उन लोगों ने अपना कीमती सामान भी हटा लिया था। प्रथमदृष्टया लग रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। पूरी तरह से आग बुझने के बाद जांच पड़ताल की जाएगी, उसके बाद ही आग लगने के सही कारणों का पता चल सकेगा।