गिरिडीह में तेज रफ्तार वाहन ने टोटो को मारी टक्कर
गिरिडीह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पांडेयडीह मोड़ पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने टोटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे टोटो में सवार चार लोग घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब व्हिटी बाजार निवासी इमरान अंसारी अपने परिवार के साथ
.
विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उनके टोटो को टक्कर मार दी। हादसे में टोटो चालक गद्दी मोहल्ला निवासी अमन अंसारी, यात्री इमरान अंसारी और दो बच्चे घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दुर्घटना के लिए जिम्मेदार चार पहिया वाहन के चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। मुफ्फसिल थाना पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर थाने ले जाने की कार्रवाई की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।