A high speed bus going from Sarni to Betul overturned | सारणी से बैतूल जा रही तेज रफ्तार बस पलटी: 15 महिला यात्री घायल, घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया, ड्राइवर हिरासत में – Betul News

बैतूल के पाथाखेड़ा में पुलिस चौकी के पास आज सुबह एक यात्री बस पलटने से 15 महिला यात्री घायल हो गए। सभी को घोड़ाडोंगरी सीएचसी में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत सामान्य है। सारणी से बैतूल की ओर जा रही निजी कंपनी की यात्री बस पाथा खेड़ा पुलिस चौकी के

.

बस में बैठी 18 महिलाओं में से 15 महिलाएं घायल हो गई हैं। घायल महिलाओं को घोड़ा डोंगरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। सभी घायल महिलाओं की हालत फिलहाल सामान्य है। ये महिलाएं पाथाखेड़ा बस स्टैंड से ही बस में सवार हुई थी। जो पास ही काली माई बस स्टैंड पर उतरने वाली थी। उन्हें एक शादी समारोह में खाना बनाने जाना था। इस हादसे के बाद बस ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है।

देखें हादसे की तस्वीरें…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *