श्री अग्रसेन समाज सेवा समिति निर्माण नगर ने अग्रसेन जयंती का आयोजन किया। इस अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में अग्रबंधु अपने परिवार के साथ शामिल हुए।
.

समाज के डॉक्टर्स, वरिष्ठ नागरिकों और मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।
समिति के अध्यक्ष डॉ. दिनेश गुप्ता और मुख्य संरक्षक राजू अग्रवाल ने कार्यक्रम की जानकारी दी। शोभायात्रा के बाद रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान समाज के डॉक्टर्स, वरिष्ठ नागरिकों और मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।