A girl died in Ahmedabad after accidentally bursting a firecracker. | अहमदाबाद में लापरवाही से पटाखा फोड़ने से बच्ची की मौत: लोहे के पाइप में रखकर चला रहे थे पटाखे, सीधे बच्ची के सिर में धंसा पाइप

अहमदाबाद13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गुजरात के अहमदाबाद में लापरवाही से पटाखे फोड़ने से 16 वर्षीय एक लड़की की मौत हो गई। राणीप इलाके में तीन लड़के लोहे के पाइप को दो पत्थरों के बीच रखकर उसमें पटाखे लगाकर फोड़ रहे थे। इसी दौरान पाइप पटाखे के साथ उड़ता हुआ लड़की के सिर में जा घुसा।

लड़की को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। लड़की के पिता ने इस मामले में साबरमती पुलिस स्टेशन में एक युवक सहित दो नाबालिगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों को हिरासत में ले लिया है।

सोसायटी के अन्य बच्चे भी उड़ते पटाखों से बचने की कोशिश करते नजर आए।

सोसायटी के अन्य बच्चे भी उड़ते पटाखों से बचने की कोशिश करते नजर आए।

माथे पर पाइप का टुकड़ा लगते ही हिना जमीन पर गिर गई।

माथे पर पाइप का टुकड़ा लगते ही हिना जमीन पर गिर गई।

हादसे वाली जगह पर हिना के सिर से बने खून के निशान।

हादसे वाली जगह पर हिना के सिर से बने खून के निशान।

इसी आरोपी की लापरवाही से गई हिना की जान।

इसी आरोपी की लापरवाही से गई हिना की जान।

11वीं की स्टूडेंट थी मृतक शहर के न्यू राणिप इलाके में चेनपुर के पास रहने वाली 16 वर्षीय हिना 11वीं की स्टूडेंट थी। बीते बुधवार को हिना अपनी सहेली के साथ सोसायटी में टहल रही थी। पास ही में एक युवक और दो नाबालिग लड़के पटाखे चला रहे थे। तीनों लोहे के पाइप के टुकड़े में पटाखे रखकर फोड़ रहे थे।

इसी दौरान एक पाइप का टुकड़ा उड़कर हिना के सिर में घुस गया। घायल होते ही हिना जमीन पर गिर गई। जबकि उसकी सहेली बाल-बाल बच गई। सहेली की चीख-पुकार सुनकर आसपास को लोग मौके पर पहुंचे और बच्ची को लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे।

इंग्लिश मीडियम स्कूल में 11वीं की स्टूडेंट थी हिना।

इंग्लिश मीडियम स्कूल में 11वीं की स्टूडेंट थी हिना।

दिमाग की नसें डैमेज हो गई थीं लोहे का टुकड़ा सीधे नाबालिग के सिर पर लगा। उसके सिर से तेजी से खून निकलने लगा। लेकिन इलाज के देर रात उसकी मौत हो गई। डॉक्टर्स ने बताया कि पाइप के सिर में घुसने से दिमाग की नसें डैमेज हो गई थीं। इस हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

——————————-

गुजरात से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

गांधीनगर में 6 महीने का बच्चा किडनैप:बच्चों को लस्सी की लॉरी पर छोड़ दवाई लेने गई मां, तभी बच्चे को उठा ले गई महिला

गुजरात की राजधानी गांधीनगर में दिनदहाड़े एक बच्चे की किडनैपिंग का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। छत्राल रोड पर सोमवार को यानी कि दिवाली के दिन एक परिवार तीन बच्चों के साथ घूमने गया था। इसी दौरान एक दुकान पर कुर्सी पर बैठे 6 महीने के बच्चे को लेकर महिला फरार हो गई। पूरी खबर पढ़ें..

अहमदाबाद के स्कूल में स्टूडेंट के मर्डर का CCTV फुटेज:7 मिनट तक पेट पकड़े लड़खड़ाता रहा था

अहमदाबाद के सेवंथ डे स्कूल में 19 अगस्त को 10वीं के स्टूडेंट नयन संतानी की उसके ही क्लासमेट ने हत्या कर दी थी। अब 15 दिनों के बाद वारदात वाली दिन का CCTV फुटेज सामने आया है। फुटेज में नयन लड़खड़ाते हुए पेट पर हाथ रखे एंट्री गेट से वापस स्कूल में दाखिल होता दिख रहा है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *