A girl died after being buried under the debris of a falling wall | दीवार गिरने से मलबे में दबकर बच्ची की मौत: बलरामपुर में बारिश बनी आफत, नदी में बहे भतीजे का मिला शव, चाचा की तलाश जारी – Balrampur (Ramanujganj) News

दीवार गिरने से दबकर बच्ची की मौत।

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में बारिश के कारण कच्ची दीवार गिरने से 3 साल की मासूम की मौत हो गई। उसके माता-पिता घायल हो गए हैं। वहीं, सासू नदी में बहे चाचा-भतीजे की तलाश में जुटी एनडीआरएफ की टीम को मंगलवार को भतीजे का शव मिला। उसके चाचा की तलाश जारी है। जिल

.

दरअसल, बंगाल की खाड़ी में बने डीप डिप्रेशन के असर से उत्तर छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया और एमसीबी जिलों में 3 दिनो से रुक-रुककर बारिश हो रही है। सर्वाधिक बारिश बलरामपुर जिले में हुई है।

नदी में बहे ग्रामीण का शव मिला।

नदी में बहे ग्रामीण का शव मिला।

दीवार गिरने से मलबे में दब गया परिवार

इसी बारिश के दौरान राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करवां में प्रेमसाय कोडाकू, उसकी पत्नी और 3 वर्षीय बेटी अर्चना दीवार गिरने से दब गए। मासूम अर्चना पूरी तरह से मलबे के नीचे दब गई। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, प्रेमसाय कोड़ाकू और उसकी पत्नी को मामूली चोटें आई हैं।

नदी में बहे एक ग्रामीण का मिला शव

बलरामपुर जिले के पस्ता में रविवार दोपहर सासू नदी में बहे ग्राम चिलमा निवासी प्रभू पहाड़ी कोरवा (39) का शव मंगलवार को एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया है। वहीं, उसके चाचा लाल साय पहाड़ी कोरवा (55) का अब भी पता नहीं चला है। उसकी तलाश के लिए बुधवार को भी एसडीआरएफ टीम ने तलाशी अभियान चलाया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *