कांकेर| दुर्गूकोंदल थानांतर्गत ग्राम दोड़दे की युवती ने घर के बाहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्राम दोड़दे की यशोदा कोमरे (23) ने 23 सितंबर को घर के बाहर के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती के आत्महत्या का कारण अभी अज्ञात है। पुलिस मर्ग
.
डूबने से ग्रामीण की हुई मौत
कांकेर| अंतागढ़ थानांतर्गत ग्राम खसगांव में ग्रामीण की मौत नदी में डूबने से हो गयी। ग्राम खसगांव के वीरसिंह गावड़े नदी पार कर रहा था। नदी में पानी काफी ज्यादा होने से उसमें डूबकर वीरसिंह गावड़े की मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है।