छिंदवाड़ा में मंगलवार देर रात एक युवक ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। दोनों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। आरोपी ने उसे पार्टी करने बुलाया, फिर पैसों को लेकर विवाद करने लगा। इसके बाद आरोपी ने सिर में लोहे का पाइप मारा और कार चढ़ा दी।
.
मामला परासिया नगर के वार्ड नंबर 2 का है। यहां रहने वाले जितेंद्र ब्रम्हे 35 वर्ष की हत्या उसकी के दोस्त अंकित त्रिपाठी ने कर दी। परासिया एसडीओपी जितेंद्र सिंह जाट ने बताया कि परासिया में रहने वाला जितेंद्र पप्पू ब्रम्हे कपड़े का काम करता था। रात में उसके बचपन के दोस्त अंकित त्रिपाठी ने उसे कॉल कर बाहर बुलाया।
जितेंद्र से कहा कि नए साल की पार्टी करने चल रहे हैं। अंकित घर के बाहर आया दोनों के बीच पैसो के लेनदेन को लेकर विवाद होने लगा, इसके बाद जितेंद्र की बहन बाहर निकली। जहां पर जितेंद्र नाली के पास पड़ा हुआ था। उसके सिर में चोट थी। वही मौके से सफेद स्विफ्ट कार से अंकित और एक अन्य स्विफ्ट कार लेकर भागने लगा।
जितेंद्र की बहन ने कार रोकने की कोशिश की, लेकिन अंकित और एक अन्य युवक वहां से भाग निकले। परिजन जितेंद्र को परासिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।