![]()
रायपुर में बूढ़ातालाब स्थित स्वामी विवेकानंद सरोवर में 5 करोड़ रुपये की लागत से लगाया गया फाउंटेन महीनों से बंद पड़ा है। इसकी जानकारी महापौर मीनल चौबे को रोजाना वहां मॉर्निंग और इवनिंग वॉक करने वाले लोगों से मिली। लोगों ने बताया कि फाउंटेन लंबे समय स
.
शिकायत मिलते ही महापौर मीनल बिना किसी सूचना के सीधे स्थल पर पहुंच गईं। वहां पहुंचकर उन्होंने देखा कि करोड़ों की लागत वाला फाउंटेन सच में बंद है और उसकी कोई देखरेख भी नहीं हो रही। इसे देखने के बाद उन्होंने तुरंत स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को मौके पर बुलाया। कुछ ही देर में उप अभियंता शुभम तिवारी और योगेंद्र साहू पहुंचे।
मेयर ने फाउंटेन बंद को लेकर पूछे सवाल
महापौर ने उनसे पूछा कि इतना महंगा प्रोजेक्ट इतने लंबे समय से बंद कैसे पड़ा है और इसे शुरू क्यों नहीं करवाया गया। अधिकारियों की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
महापौर ने ठेकेदार पर नाराजगी जताई
इसके बाद महापौर ने जमकर नाराजगी जताई और मौके पर ही निर्देश दिए कि संबंधित ठेकेदार को तुरंत नोटिस भेजा जाए। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के पास ठेकेदार की जो 5 प्रतिशत की सिक्योरिटी राशि यानी करीब 25 लाख रुपये जमा हैं, उन्हें तत्काल राजसात करने की कार्रवाई शुरू की जाए।
फाउंटेन ठीक नहीं हुआ तो ठेकेदार को करेंगे ब्लैकलिस्ट
महापौर ने यह भी कहा कि ठेकेदार की अनुबंध अवधि में अभी एक माह बचा है, लेकिन फाउंटेन को जल्द से जल्द चालू करवाना ही उनकी जिम्मेदारी है। अगर फाउंटेन निर्धारित समय में शुरू नहीं हुआ तो इसे हटाने तक की कार्रवाई की जाएगी और ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा।
निरीक्षण के बाद महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि फाउंटेन को जल्द से जल्द चालू कराएं और इसकी नियमित मॉनिटरिंग भी सुनिश्चित करें, ताकि ऐसी स्थिति दोबारा न बने।
