A father going to his daughter’s house was crushed by a vehicle in aurangabad | बेटी के घर जा रहे पिता को वाहन ने कुचला: औरंगाबाद में बुजुर्ग की मौत, दूसरे व्यक्ति की बाइक से उतरे थे; पैदल जाते वक्त हादसा – Aurangabad (Bihar) News


औरंगाबाद के नगर थाना क्षेत्र के सिन्हा कॉलेज मोड़ के पास स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग किसी दूसरे व्यक्ति के साथ बाइक से अपनी बेटी के घर निकले थे। रास्ते में ही वह उतरे और पैदल चलकर जाने लगे। तभी वाहन न

.

घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी डायल 112 को दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। अधेड़ को जख्मी अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। ड्यूटी में तैनात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई।

परचून की दुकान चलाते थे बजुर्ग

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान होते ही परिजन को सूचना मिली। अस्पताल पहुंचे परिजन में चीत्कार मच गई। बताया गया कि शंकर सिंह अपने गांव में ही परचून की दुकान चलाता था।

परिजन ने बताया कि शंकर सिंह अपने गांव के ही एक व्यक्ति के साथ बाइक से औरंगाबाद के आसपास किसी नए रिश्तेदार के घर गए थे। वापस लौटने के दौरान वे बाइक से सिन्हा कॉलेज मोड़ के पास उतर गए। वहां से उन्हें मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमर बिगहा गांव बेटी के घर जाना था। वे पैदल सड़क से होते हुए फार्म की तरफ जाने लगे। उनको वाहन रौंदती हुई निकल गयी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *