बिलासपुर27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

किसान पर कुल्हाड़ी से किया वार।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक किसान की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी है। वह मंगलवार की सुबह खेत की रखवाली करने गया था। तभी अचानक, एक युवक ने उससे कुल्हाड़ी छीनकर पीछे से बातड़तोड़ वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपी ड्राइवर गाली-गलौज कर रहा था, जिसे मना करने पर उसने किसान की कुल्हाड़ी से ही उसकी हत्या कर दी। इस वारदात के बाद गुस्साए लोगों ने हमलावर आरोपी को पकड़ लिया और बांध कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र की है।
पुलिस के अनुसार ग्राम फरहदा निवासी लोचनप्रसाद धुरी (65)