A demand letter was submitted in protest against the tower being installed on the roof | छत पर लग रहे टावर के विरोध में मांग पत्र सौंपा – Amritsar News

अमृतसर | कांगड़ा कॉलोनी में एक घर की छत पर लग रहे मोबाइल टावर के विरोध में इलाकावासियों ने सिविल और पुलिस प्रशासन को मांग पत्र सौंपा है। वहीं यह पत्र मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को भी भेजा गया है। अमित रिशी ने बताया कि कांगड़ा कॉलोनी में एक घर की छत प

.

उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि बच्चों और बुजुर्गों की सेहत को मुख्य रखते हुए इस टावर को न लगने दिया जाए। थाना मोहकमपुरा एसएचओ सरमेल सिंह ने बताया कि इस मामले में जांच करेंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *