A child was born in a moving train in Sahibganj | साहिबगंज में चलती ट्रेन में बच्चे का हुआ जन्म: बरौनी एक्सप्रेस से हावड़ा से आ रहा था परिवार, जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित – Sahibganj News


साहिबगंज के करमटोला और मिर्ज़ा चौकी स्टेशन के बीच बरौनी पैसेंजर ट्रेन में एक महिला ने बेटे को जन्म दिया। जमालपुर के फरतपुर गांव की शोभा देवी अपने पति नवल मांझी, एक बेटे और बेटी के साथ हावड़ा से घर लौट रही थीं। ट्रेन में अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई। मह

.

मिर्जाचौकी स्टेशन में परिवार को सकुशल उतारा

घटना की जानकारी मिलते ही मिर्ज़ा चौकी रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। पी एन उपाध्याय और रणवीर यादव ने स्थानीय दाई रीना दास की मदद से शोभा को ट्रेन से उतारा। उसे मिर्ज़ा चौकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर पंकज कुमार ने एनएम की मदद से जच्चा-बच्चा की जांच करवाई। परिजनों को भोजन भी उपलब्ध कराया गया।

जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित

डॉक्टरों ने बताया कि मां और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। घटना की जानकारी मिलने पर यात्रियों और स्थानीय लोगों ने दाई रीना दास और रेलवे पुलिस की सराहना की।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *