A businessman was duped on the pretext of partnership in a mine | व्यवसायी से खदान में पार्टनरशिप का झांसा देकर ठगी: ठग पिता-पुत्र ने 40 लाख हड़पे, न पार्टनर बनाया न पैसे लौटाए – Gwalior News


ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाने का फाइल फोटो

ग्वालियर में एक व्यवसायी को खदान में पार्टनरशिप का झांसा देकर पिता-पुत्र ने 40 लाख रुपए की चपत लगा दी। घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र की है। पिता-पुत्र ने व्यवसायी को खदान के व्यापार में 10% प्रतिशत लाभ की राशि देने को कहा था। पिता-पुत्र ने व्यवसायी

.

इसका पता चलते ही पाडित व्यवसायी थाने पहुंचकर शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की तो पीड़ित व्यवसायी ने इंसाफ के लिए न्यायालय के दरवाजे खटखटाए थे। न्यायालय ने व्यवसायी द्वारा पेश किए गए दस्तावेज और सबूतों के आधार पर पुलिस को केस दर्ज करने के निर्देश दिए थे। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले ठग पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

यह है पूरा मामला

ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के A-5 चन्दन नगर सिटी सेन्टर निवास 31 बर्षीय भानु प्रताप सिंह तोमर पुत्र यदुनाथ सिंह तोमर एक व्यवसायी है और भिंड जिले के ग्राम कीरतपुरा पोस्ट चन्दूपुरा मैसर्स शीतल इंटरप्राइजेज के संचालक राहुल प्रताप सिंह तोमर उर्फ मोनू और पिता व्रजेन्द्र सिंह तोमर उर्फ दहू तोमर से उनके पारिवारिक संकबंध है। और उनके घर आना-जाना भी है,वर्ष 2020 राहुल और विजेंद्र तोमर व्यवसायी भानु तोमर के घर आए और पिता भानु तोमर ने बताया कि उनके बेटे राहुल तोमर शीतल इण्टरप्रायजेज नामक फर्म के संचालक कर खनिज (रेत मुरम की खदान से रेत व मुरम निकालने का) कारोवार करते है व उनकी फर्म के नाम से कई खदाने है और फर्म का संचालन वह दोनों एवं दिल्ली में रहने वाले पार्टनर रोहित राजपाल पुत्र रमेश राजपाल करते है।

फिर एक दिन राहुल और पिता ब्रजेन्द सिंह तोमर व्यवसायी भानु तोमर को खदान दिखाने के बहाने जिला बांधा जोहर पुर ग्राम में बुलाया और अपने फर्म के तीसरे पार्टननर रोहित राजपाल से मिलवाया और बताया कि रोहित दिल्ली के रहने वाले है और हमारे साथ फर्म के पार्टनर होकर खदान का कार्य करते है। फिर पिता पुत्र ने व्यवसायी भानु प्रताप को झांसा दिया कि अगर वह 25 लाख रुपए इन्वेस्ट कर उनकी खदान में पार्टनर बनते हैं तो उन्हें हर महीने व्यापार में 10% प्रतिशत लाभ राशि देंगे। पिता पुत्र पर भरोसा करके व्यवसायी ने खदान में पार्टनर बनने के लिए 2 नवंबर 2020 को राहुल तोमर के एक्सिस बैंक ब्रान्च भिण्ड के खाता क्रमाक 917020054613488 IFSC कोड UTIV 0001351 करेन्ट अकाउन्ट में ऑनलाइन के माध्यम से 25 लाख रुपय ट्रान्सफर कर दिए।

ठग पिता-पुत्र को व्यवसायी ने दो बार रकम ट्रांसफर की थी

जिसके बाद 13 नवंबर 2020 को खदान के प्रॉफिट राजेश द्वारा व्यवसायी खाते में 20 हजार रुपए ट्रांसफर किए गए और बोला कि धीरे-धीरे खदान के लाभ के पैसे उन्हें उन्हें मिलते रहेंगे। इसके बाद 2 दिसंबर 2022 को ब्रिजेन्द्र तोमर ने व्यवसायी भानु प्रताप को फोन कर बोला की खदान के लिए और पैसों की जरूरत है जिससे उनका करने का काम और भी तेजी से होगा और प्रॉफिट भी ज्यादा होगा। और कहा कि उन्हें 10% की जगह 15% का प्रॉफिट मिलेगा और व्हाट्सएप पर खाता नंबर भेज कर कहा कि इस पर पैसे डाल दो भरोसा करके व्यवसायी भानु तोमर ने अपने के खाता क्रमांक 5446101000946 से 2 दिसंबर 2020 को विजेंद्र तोमर के कहने पर ICICI बैंक के शीतला इंटरप्राइजेज बैंक शाखा भिष्म पितामाह मार्ग प्रगति विहार न्यू दिल्ली के खाता क्रमांक 054805001045 जिसका IFSC कोड ICIC000548 में RTGS में ऑनलाइ के माध्यम से 15 लाख रुपए ट्रान्सफर कर दिए। यह खाता फर्म द्वारा राहुल प्रताप तोमर तथा रोहित राजपाल के नाम से था।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

मामले की जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय थाना प्रभारी का कहना है कि ठग पिता-पुत्र ने व्यवसायी के साथ खदान में पार्टनरशिप देने का झांसा देकर ठगी की है। पीड़ित व्यवसायी की शिकायत पर धोखाधड़ी करने वाले ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है उसकी तलाश की जा रही है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *