12 Thousand New Voters Nuh News | नूंह में इस बार 12 हजार नए वोटर: मतदाता सूची की फाइनल लिस्ट आई; नए वोटर 2 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं – Nuh News


जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खड़गटा ने मतदाता सूची की फाइनल लिस्ट साझा की।

नूंह में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया। फाइनल प्रकाशन के बाद जिले की मतदाता सूची में 12 हजार 570 नए मतदाता शामिल होने के बाद अब जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 6 लाख 56 हजार 740 हो गई है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 3 लाख 53 हजार 573 और म

.

जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि जिले के सभी मतदाताओं को इस मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य चेक कर लेना चाहिए। अंतिम प्रकाशन के बाद मतदाता सूची सभी बीएलओ, संबंधित रिटर्निंग अधिकारी और एसडीएम कार्यालय नूंह, फिरोजपुर झिरका और पुन्हाना, जिला निर्वाचन कार्यालय नूंह, चुनाव आयोग की वेबसाइट के साथ जिला की वेबसाइट पर निरीक्षण हेतु उपलब्ध है। जिन पात्र व्यक्तियों के नाम अभी भी मतदाता सूची में दर्ज नहीं हो पाएं है तो ऐसे व्यक्ति अब भी 2 सितंबर तक चुनाव आयोग के पोर्टल पर ऑनलाइन, वोटर हेल्पलाइन एप या बीएलओ के माध्यम से फार्म नंबर-6 के माध्यम से आवेदन कर नई वोट बनवा सकते हैं।

यह आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में किया जा सकता है। लोकतंत्र के इस चुनावी पर्व में हिस्सा लेने के लिए मतदाता सूची में नाम दर्ज होना जरूरी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *