Varanasi 37 youths from Kashi got jobs abroad | काशी के 37 युवाओं को विदेश में मिली नौकरी: मेगा जॉब फेयर में 1560 अभ्यर्थियों ने लिया हिस्सा,अधिकतम 4.80 लाख रुपए का मिला सालाना पैकेज – Varanasi News

वाराणसी के राजकीय आईटीआई करौंदी में मेगा जॉब फेयर का आयोजन हुआ। इस रोजगार मेले में दुबई के लिए 37 युवाओं का प्रथम चरण में चयन हुआ है। इनको अधिकतम सालाना 4 लाख 80 हजार का पैकेज मिला। वही, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में 9 युवाओं का संविदा चालको

.

ITI करौंदी में कार्यक्रम का हुआ आयोजन‌।

ITI करौंदी में कार्यक्रम का हुआ आयोजन‌।

1,560 अभ्यर्थियों ने लिया मेगा जॉब फेयर में हिस्सा

वाराणसी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मेगा जॉब फेयर में 1,560 अभ्यर्थियों ने भाग लिया जिसमें से कुल 416 लोगो को विभिन्न पदों पर जॉब ऑफर मिला। इसमें 12 महिलाएं भी है। खास तौर पर विदेश में रोजगार प्राप्त करने वाले युवाओं को अधिकतम 4.80 लाख रुपए सालाना का पैकेज प्राप्त हुआ है। वहीं देश के अंदर ही कार्य करने का जॉब ऑफर पाने वाले युवाओं को अधिकतम 4.20 लाख रुपए का सालाना पैकेज प्राप्त हुआ है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में 9 संविदा चालकों के पद पर भीयुवाओं को नौकरी के लिए ऑफर मिला ।

हजारों अभ्यार्थियों ने किया प्रतिभाग ।

हजारों अभ्यार्थियों ने किया प्रतिभाग ।

20 से अधिक कंपनियों ने किया प्रतिभाग

रोजगार मेले में कई प्रमुख कंपनियों ने प्रतिभाग किया । जबकि, स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर युवाओं को विदेशों में रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए कार्य कर रही है। इसके अलावा, होटल ताज ,एमआरऍफ़ टायर्स ,लिमिटेड, बजाज ऑटो लिमिटेड ,क्यूस कॉर्प लिमिटेड, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, जनकल्याण ट्रस्ट, गुडविल इंडिया मैनेजमेंट कंपनी ऑफ ग्रुप सहित अन्य कंपनियां भी जॉब फेयर में प्रतिभाग कर रही हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *