.
पावरकॉम की ओर से ठेकेदारी सिस्टम पर रखे मीटर रीडर कई बार घर बैठे ही उपभोक्ता के बिजली मीटरों की रीडिंग डाल देते है। परंतु जिन घरों में स्मार्ट बिजली मीटर नहीं लगे हैं उनकेघर रीडिंग लेने वाले मीटर रीडरों को जीओ सिस्टम के साथ जोड़ा जाएगा। क्योंकि कई उपभोक्ता मीटर रीडरों की शिकायतें करते है कि वह उनके मीटर की रीडिंग नहीं लेकर गए और घर बैठे रीडिंग डालकर बिल भेज दिया है।
यह बात शुक्रवार को बिजली मंत्री हरभजन सिंह ने बॉर्डर जोन चीफ आफिस का अचानक दौरा करने के बाद कही। उन्होंने कहा कि कई दिनों से उन्हें मीटर रीडरों की शिकायतें मिल रही है। जिसको देखते हुए पावरकॉम के सभी अधिकारियों को मीटर रीडरों को जीओ लोकेशन के साथ जोड़ने के निर्देश दिए है।
चैकिंग दौरान बिजली मंत्री ने स्टाफ का हाजिरी रजिस्टर चैक किया हरेक के काम के बारे पूछा। वहीं जिन लोगों के केस डिसप्यूट कमेटी में लगे थे वह भी चीफ आफिस पहुंचे। इस मौके पर बॉर्डर जोन के चीफ इंजी देसराज बांगड़ ने मीटर रीडरों को पक्के तौर पर ड्यूटी पर रखने के बात बिजली मंत्री से कही ताकि घपलेबाजी पर अंकुश लगाया जा सके।
इस मौके पर बिजली मंत्री ने कहा कि जल्द ही इसका कोई हल निकाला जाएगा। मंत्री ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह बिजली का प्रयोग सोच-समझकर करें और बिजली चोरी का कोई भी मामला सामने आने पर तुरंत इसकी सूचना दें ताकि बिजली चोरी को रोका जा सके।