प्रेमी जावेद ने गला काटकर कर दी थी ब्यूटीशियन नरगिस की हत्या
मेरठ में 30 दिसंबर 2020 को हुए नरगिस हत्याकांड में शुक्रवार को कोर्ट ने फैसला सुना दिया। लगभग साढ़े तीन साल बाद हत्याकांड में फैसला आया। अदालत ने आरोपी प्रेमी जावेद को ब्यूटीशियन नरगिस की हत्या का दोषी करार देते हुए दसे आजीवन कारावास और 50 हजार रूपये
.
2020 में हुआ था चर्चित ब्यूटिशियन हत्याकांड

ब्यूटीशियन नरगिस पति को छोड़कर जावेद से इश्क करने लगी लेकिन दूसरी शादी वो किसी तीसरे शख्स से करना चाहती थी
जावेद ने दिसंबर 2020 में प्रेमिका नरगिस उम्र 36 साल की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी थी। नरगिस के भाई आमिश ने इस संबंध में हत्या का मुकदमा थाना ब्रहमपुरी में दर्ज कराया था। मेरठ के ब्रहम्पुरी थाना क्षेत्र के सैनी वाली गली में सनसनीखेज वारदात हुई थी। थाने के पास सैनी वाली गली में शादीशुदा ऑटो चालक जावेद ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका नरगिस की गला काटकर हत्या कर दी थी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। पुलिस ने आरोपी ब्वॉयफ्रेंड जावेद को मौके से गिरफ्तार किया था। हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद हुआ था।
बच्चों के सामने की गई मां की हत्या

घटना के वक्त दहल गया था मेरठ
नरगिस ब्यूटीशियन थी, साथ ही दवाओं का काम करती थी। उसके 5 बच्चे थे। लेकिन नरगिस का पति दिल्ली में रहकर कपड़ों का कारोबार करता था। मेरठ में नरगिस बच्चों के साथ अकेले रहती थी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। नरगिस ने पति के पीछे से जावेद से मोहब्बत की लेकिन तभी उसकी जिंदगी में सोनू नाम का तीसरा आदमी आ गया।
नरगिस जावेद को छोड़कर सोनू की होना चाहती थी

जावेद को अदालत ने आज 4 साल बाद सुनाई सजा
नरगिस सोनू से कोर्ट मैरिज करना चाहती थी। जब जावेद को नरगिस, सोनू के संबंधों का पता चला तो वो गुस्से से आगबबूला हो गया। गुस्से में जावेद ने धारदार हथियार से नरगिस की गला काटकर हत्या कर दी। आरोपी जावेद ने बेरहमी से वारदात को अंजाम दिया था। नरगिस चिल्लाती रही और जावेद उसकी गर्दन पर छुरा चलाता रहा। आखिरी सांस निकलने तक जावेद ने नरगिस को नहीं छोड़ा। यह भयावह मंजर नरगिस के मासूम बच्चों ने देखा तो बेहोश हो गए। जमीन पर चारों तरफ खून बह रहा था। हैवान बने जावेद के हाथ में खून से सना छुरा देख आसपास के लोग भी कांप गए और उसको पकड़ने की कोई भी हिम्मत नहीं जुटा सका।
इस तरह दिया हत्याकांड को अंजाम

पांच बच्चों की मां नरगिस से बेपनाह मोहब्बत करता था जावेद
सनसनीखेज घटना थाना ब्रह्मपुरी से सटे हरिनगर मोहल्ले में इमरान के घर में बुधवार को घटी थी। सुबह के नौ बजे थे। भीषण ठंड के चलते कुछ लोग घरों में थे तो कुछ बाहर टहल रहे थे। तभी घर से इमरान की पत्नी नरगिस के चिल्लाने की आवाज आई। लोग समझ नहीं पाए कि आखिर माजरा क्या है। क्योंकि जावेद को लोग पहले से जानते थे कि नरगिस के यहां उसका काफी समय से आना जाना है। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग नरगिस को बचाने के लिए वहां दौड़कर पहुंचे तो देखा कि जावेद के हाथ में खून से सना छुरा है और नरगिस खून से लथपथ जमीन पर पड़ी हुई है। नरगिस तब तक दम तोड़ चुकी थी। उसके दो बच्चे चारपाई पर बेहोश पड़े थे और तीन बच्चे जमीन पर बैठे रो रहे थे। यह दिल दहला देने वाला मंजर आसपास के लोगों ने देखा तो तुरंत ब्रह्मपुरी पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल से थाना चंद कदमों की दूरी पर है। पुलिस भी तुरंत पहुंच गई।
पुलिस बुलाओ मेरा एनकाउंटर कर दो
जावेद नरगिस की हत्या करने के बाद वहां से भागा नहीं बल्कि चिल्लाता रहा कि जल्दी पुलिस को बुलाओ। पुलिस जल्द उसका एनकाउंटर कर दे। अब उसको नहीं जीना है, वह नरगिस के साथ ही जाना चाहता है।
बच्चों ने पुलिस के सामने दी थी गवाही
नरगिस के बच्चों से पुलिस ने पूछताछ की। बच्चों ने बताया है कि जावेद अंकल ने अम्मी की गर्दन छुरे से काट दी। पुलिस ने बच्चों के बयान लिए और उनकी वीडियोग्राफी की। पुलिस का कहना है कि नरगिस के दो बच्चे बेहोश हो गए थे। बाद में उन्हें नरगिस के भाइयों की सुपुर्दगी में दिया गया।
बेटे की गवाही से सलाखों के पीछे पहुंचा हत्यारा
इस पूरे मुकदमे में नरगिस के बच्चों की गवाही सबसे अहम सुबूत बनी जो जावेद को सजा दिलाने में सफल साबित हुई। नरगिस के बच्चे हत्याकांड के चश्मदीद गवाह हैं। मृतका के 10 साल के बेटे शाहफैसल ने गवाही दी थी कि वारदात वाले दिन सुबह 9 बजे वह और उसका छोटा भाई अनीश, अर्थ, अब्दुल्ला व छोटी बहन हिब्जा और मां घर पर मौजूद थे। घर का दरवाजा खुला था। हमारे घर पर पहले से आने-जाने वाले जावेद अंकल आए। उन्होंने दरवाजे का ताला लगाकर बंद कर दिया। अम्मी से कहने लगे कि मेरे साथ चल। अम्मी ने साथ जाने से मना कर दिया। जावेद अंकल ने हमें डांटकर ऊपर छत पर भेज दिया। थोड़ी देर बाद हमें अम्मी के चिल्लाने की आवाज आई। वो आवाज सुनकर हम बच्चे भागकर नीचे पहुंचे। देखा जावेद अंकल ने अम्मी के बाल पकड़ रखे थे। वो छुरी से अम्मी की गर्दन काट रहे थे। जावेद ने नरगिस की गर्दन काटकर हत्या कर दी थी। बच्चों ने छत पर पहुंचकर शोर मचाया तो पड़ोस के लोग आए गए। भीतर घुसकर जावेद को कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद उनके मामा आमिश और आदिल आ गए। शाहफैसल के अलावा उसके दो छोटे भाइयों की भी गवाही हुई।