लखनऊ में गोमती नगर स्थित संत गाडगे जी महाराज परीक्षा ग्रह में सुरताल संगम संस्था ने 13 वां वार्षिकोत्सव मनाया। इस अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में भजन गायक अनूप जलोटा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। अनूप जलोटा को सुनने के लिए बड़ी
.
अनूप जलोटा साथ संगीत छात्राओं ने साझा किया मंच
अनूप जलोटा द्वारा ‘काशी बदली ,अयोध्या बदली अब मथुरा की बारी है’ समेत कई गीत और भजन प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर संगीतकार केवल कुमार को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। सुर ताल संस्था की डायरेक्टर डॉ जया श्रीवास्तव के भजन ‘बरसाने वाली राधा’ की लॉन्चिंग हुई। अनूप जलोटा ने कहा कि आज की शाम राम मय है और कृष्ण भक्ति में भी लोग यहां डूबे हुए हैं। जिस प्रकार से राम और कृष्ण भक्तों के द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया यह बहुत अद्भुत नजारा है। मेरा सौभाग्य है कि भगवान राम और कृष्णा के भजन गाने का अवसर मिलता है। मंच पर हमारे वरिष्ठ और बहुत ही सम्मानित संगीतकार केवल कुमार जी उपस्थित है जिनका आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। आज यहां संगीत के छात्रों ने जो प्रस्तुति दिया है इससे मन खुश हो गया। भविष्य में संगीत और भजन गायन में बच्चे लखनऊ का नाम रौशन करेंगे।

मंच पे गीत गाते हुए अनूप जलोटा
गीत लांचिंग 22 साल की तपस्या का नतीजा
‘बरसाने वाली राधा’ भजन की लेखिका और गायिका डॉक्टर जया श्रीवास्तव ने कहा कि उन्हें बचपन से ही भजन में रुचि थी। माताजी भजन लिखती और गाती थी वहीं से हमें यह माहौल मिला। बचपन से जो लिखने का प्रयास करती थी वह बहुत भावुक और मार्मिक होता था। हमें फिल्में लिखना पसंद नहीं है इसलिए भजन के गीत बनाती हूं। अब तक पांच भजन लिख चुकी हूँ। आज जो हमारे भजन की लांचिंग हुई है यह 22 साल की तपस्या का नतीजा है।

गीत और भजन गायकों को अनूप जलोटा ने किया सम्मानित
भजन की विरासत को आगे बढ़ाने का प्रयास
जया श्रीवास्तव ने बताया कि गीतकार के साथ वह शिक्षिका भी है बच्चों को संगीत सिखाती। आमतौर से सभी बच्चे खास होते हैं। मगर जब कोई बच्चा प्रस्तुति देता है तो उसके मां-बाप को अत्यधिक खुशी होती है। आज कई छात्राओं ने अनूप जलोटा के साथ मंच साझा किया यह हमारे लिए गौरव की बात है। हमारे यही प्रयास है की जो भजन और सांस्कृतिक विरासत है इसे आगे बढ़ाया जाए। और अपनी पीढ़ी को भजन की संस्कृति सिखाया जाए।

मंच पर अनूप जलोटा , संगीतकार केवल कुमार समेत अन्य कलाकार