Varanasi Student counseling facility started in BHU | BHU में शुरू हुआ विद्यार्थी परामर्श सुविधा: 15 काउंसलर करेंगे मदद,कौशल विकास को मिलेगा बढ़ावा – Varanasi News


बीएचयू के सभी संकायों के छात्र अब विश्वविद्यालय में ही शैक्षणिक परामर्श ले सकेंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय में विद्यार्थी परामर्श सुविधा की शुरुआत की गई है। इसके लिए 15 काउंसलर तैनात किए गए हैं।राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों को पूरा करने वाली इस

.

विवि ने 15 फेलो को बतौर काउंसलर किया चयनित

विश्वविद्यालय में सह छात्र अधिष्ठाता प्रो. निशात अफरोज ने बताया कि दो साल पहले महिलामहाविद्यालय में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इस सुविधा को शुरू किया गया था। इसके सकारात्मक परिणाम को देखते हुए इसे विश्वविद्यालय स्तर पर शुरू करने का निर्णय लिया गया है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विश्वविद्यालय की ओर से 15 डॉ. सर्वपल्लीराधाकृष्णन फेलो बतौर काउंसलर चयनित किए गए हैं।

छात्र- छात्राओं को स्किल डेवलपमेंट की होगी काउंसिलिंग

प्रो. निशात ने बताया कि ये काउंसलर रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों के साथ संपर्क और संवाद स्थापित करेंगे। छात्र- छात्राएं इनसे शैक्षणिक परामर्श ले सकेंगे। कॅरिअर काउंसिलिंग के साथ साथ छात्र- छात्राओं को स्किल डेवलपमेंट के बारे में भी बताया जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में विद्यार्थियों के शारीरिक, मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक कल्याण को प्रोत्साहन देने पर जोर दिया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *