Business News Update; share market, gold silver, petrol diesel, reliance Industries, anil ambani, Zomato | पेट्रोल-डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं: जन्माष्टमी पर शेयर-बाजार खुलेगा, बैंक बंद रहेंगे; जोमैटो ने ऑर्डर शेड्यूल करने की सुविधा की शुरू

  • Hindi News
  • Business
  • Business News Update; Share Market, Gold Silver, Petrol Diesel, Reliance Industries, Anil Ambani, Zomato

नई दिल्ली12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर अनिल अंबानी से जुड़ी रही। सेबी के शेयर बाजारों से बैन लगाने के बाद अनिल अंबानी अब लीगल ऑप्शंस का रिव्यू यानी तलाश कर रहे हैं। वहीं मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 9 की वैल्यू बीते हफ्ते के कारोबार में कंबाइंड रूप से 95,523 करोड़ रुपए बढ़ी है। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप गेनर रही।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज सोमवार को तेजी देखने को मिल सकती है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. सेबी के आदेश के खिलाफ कानूनी कदम उठाएंगे अनिल अंबानी: स्पोक्सपर्सन ने कहा- लीगल ऑप्शंस का रिव्यू कर रहे, सेबी ने शेयर बाजार से 5 साल के लिए बैन किया

सेबी के शेयर बाजारों से बैन लगाने के बाद अनिल अंबानी अब लीगल ऑप्शंस का रिव्यू यानी तलाश कर रहे हैं। अनिल अंबानी के स्पोक्सपर्सन ने एक स्टेटमेंट में यह बात कही है।

स्पोक्सपर्सन ने कहा कि अनिल अंबानी ने रिलायंस होम फाइनेंस के मामले में 11 फरवरी 2022 के सेबी के अंतरिम आदेश के अनुसार रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और रिलायंस पावर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के पद से इस्तीफा दे दिया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. रिलायंस का मार्केट कैप ₹29,634 करोड़ बढ़ा: पिछले हफ्ते टॉप-10 में से 9 कंपनियों की वैल्यू ₹95,523 बढ़ी, HDFC की 4,835 कम हुई

मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 9 की वैल्यू बीते हफ्ते के कारोबार में कंबाइंड रूप से 95,523 करोड़ रुपए बढ़ी है। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप गेनर रही। कंपनी का मार्केट कैप 29,634.27 करोड़ रुपए बढ़कर 20.30 लाख करोड़ रुपए हो गया है। इससे पहले कंपनी का मार्केट कैप 20 लाख करोड़ रुपए था।

रिलायंस के अलावा, LIC, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), टाटा कंस्लटेंसी सर्विसेज (TCS), इंफोसिस, भारती एयरटेल, ICICI बैंक की वैल्यूएशन में भी पिछले हफ्ते के कारोबार के दौरान बढ़ोतरी देखने को मिली। वहीं, HDFC बैंक का मार्केट कैप इस दौरान 4,835 करोड़ रुपए कम हुआ है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. जोमैटो ने ऑर्डर शेड्यूल करने की सुविधा शुरू की: जरूरत से 2 दिन पहले कर सकेंगे ऑर्डर, अभी देश के 13,000 रेस्टोरेंट्स में अवेलेबल​​​​​​​​​​​​​​

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो पर अब आप 2 दिन पहले से ऑर्डर शेड्यूल कर पाएंगे। कंपनी के फाउंडर और CEO दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X इस फैसिलिटी के शुरू होने की घोषणा की।

फिलहाल यह सुविधा दिल्ली एनसीआर, बेंगलुरु, मुंबई, अहमदाबाद, चंडीगढ़, लखनऊ और जयपुर के लगभग 13,000 रेस्टोरेंट्स में 1,000 रुपए से ज्यादा के ऑर्डर के लिए शुरू हो गई है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. जन्माष्टमी पर शेयर-बाजार खुलेगा, लेकिन कुछ शहरों में बैंक बंद: 18 शहरों में बैंकों में नहीं होगा कामकाज, इस साल बाजार की चार छुट्टियां बाकी​​​​​​​

कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार (26 अगस्त) को कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, कल शेयर बाजार की छुट्‌टी नहीं है। भगवान कृष्ण के जन्म का प्रतीक यह शुभ हिंदू त्योहार दुनिया भर के हिंदुओं द्वारा बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है।

BSE की वेबसाइट के मुताबिक, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) जन्माष्टमी के अवसर पर भी ट्रेडिंग के लिए ओपन रहेंगे। वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में भी कल सुबह और शाम दोनों सेशन में सामान्य रूप से कारोबार होगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. इस हफ्ते 8 IPO खुलेंगे, इनमें 3 मेनबोर्ड 5 SME: 30 अगस्त तक निवेश का मौका, मेनबोर्ड में मिनिमम ₹14500 से निवेश कर सकते हैं

26 अगस्त यानी कल से शुरू होने वाले सप्ताह में शेयर बाजार में 8 इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) ओपन होने वालें हैं। बाजार में लिस्ट होने वाली कंपनीयों में 3 मेनबोर्ड IPO के जरिए फंड जुटाएंगी इनमें- प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड, ECOS मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड और बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड शामिल हैं।

वहीं, स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज यानी SME सेगमेंट में- एरोन कम्पोजिट लिमिटेड, पैरामैट्रिक्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, वीडील सिस्टम लिमिटेड, जय बी लेमिनेशन्स लिमिटेड और इंडियन फॉस्फेट लिमिटेड शामिल होंगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6. शेयर बाजार में इस हफ्ते तेजी की उम्मीद: GDP आंकड़ों से लेकर रिलायंस की AGM, 5 फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल​​​​​​​

इस हफ्ते शेयर बाजार में तेजी रहने की उम्मीद है। भारत और अमेरिका के GDP आंकड़ों से लेकर रिलायंस इंडस्ट्रीज की AGM और अन्य इवेंट से बाजार की चाल तय होगी।

पिछले हफ्ते सेंसेक्स 0.81% और NSE निफ्टी 1.15% चढ़ा, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.6% और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 3.50% चढ़कर बंद हुआ।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

7. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन तारीखों की घोषणा: 11 अक्टूबर से 7 फरवरी के बीच रीडीम कर सकेंगे, 8 साल में दिया 170% रिटर्न​​​​​​​

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मई 2017 और मई 2020 के बीच जारी किए गए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) को समय से पहले भुनाने (रीडीम) की तारीखों की घोषणा कर दी है। निवेशक इसे 11 अक्टूबर 2024 से 7 फरवरी 2025 के बीच रीडीम कर सकेंगे।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को केंद्र सरकार जारी करती है। इस पर सालाना 2.5% ब्याज मिलता है और सोने की कीमत जितनी बढ़ती है उसका भी फायदा मिलता है। गोल्ड बॉन्ड की अवधि 8 साल है, लेकिन जारी होने की तारीख से पांचवें साल के बाद इसे रिडीम किया जा सकता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल रविवार की छुट्‌टी के चलते बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *