To prevent floods, 5.89 km of pipe will be laid in Hijrawan Kalan-Khurd, Khan Mohammad, | बाढ़ से बचाव को हिजरावां कलां-खुर्द, खान मोहम्मद में 5.89 किमी पाइप बिछेगी, – Fatehabad (Haryana) News

विष्णु नाढोड़ी| फतेहाबाद जिले में बाढ आने पर पानी शहर मेंं न आए और फसलों में नुकसान कम हो, इसके लिए सिंचाई विभाग शहर के साथ लगते गांव खान मोहम्मद, हिजरावां कलां वह हिजरावां खुर्द में बाढ़ के पानी की निकासी के लिए अंडरग्राउंड पाइपलाइन बिछाएगा। तीनों गा

.

तीनों गांवों में बिछने वाली इस पाइपलाइन पर 7.72 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सिंचाई विभाग ने आचार संहिता से पहले इस कार्य का टेंडर भी कर दिया है और संबंधित फर्म से एग्रीमेंट भी हो गया है। आचार संहिता खत्म होने के तुरंत बाद फर्म पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू करेगी और गेहूं की बिजाई से पहले इस काम को पूरा करने का लक्ष्य है। किस गांव में कितनी बिछेगी पाइप {हिजरावां कलां-खुर्द: इन गांवों मेंं पिछले साल बाढ़ का पानी एकत्रित हो गया था तथा आगे उंचाई की जमीन होने के चलते निकासी धीमी हुई थी, विभाग इन गांवों में 6.25 करोड़ की लागत से 4.49 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाएगा, खास बात है कि यह पाइप 4 फुट चौड़ाई की होगी, जिससे पानी तेजी से निकल सकेगा। {खान मोहम्मद: पिछले साल यहां से आगे निकासी नहीं होने के कारण शहर में पानी आने का खतरा बढ़ गया था, इसके बाद प्रशासन ने किसानों के खेतों में जेसीबी से अस्थायी ड्रेन खोदकर तथा एक माइनर को तोड़कर पानी की निकासी की थी जिससे शहर से पानी आने का खतरा टला था। जहां पिछले साल ड्रेन खोदी गई थी वहीं 1.4 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाई जाएगी जिस पर 1.46 करोड़ खर्च होंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *