Patiala AAP leader arrested | पटियाला में AAP नेता गिरफ्तार: नगर निगम अधिकारियों से हुई थी हाथापाई, कमिश्नर के लेटर लिखने पर हुई कार्रवाई – Patiala News


आम आदमी पार्टी के नेता की गिरफ्तारी के बाद पुलिस चौकी पहुंचे पार्टी कार्यकर्ता।

पटियाला के थाना सिविल लाइन इलाके में वेंडिंग जोन में खड़ी रेहड़ियों को हटाने पहुंची तो आम आदमी पार्टी लीडर की निगम अधिकारियों से बहस हो गई। ‌बहस के बाद मामला हाथापाई तक पहुंचा तो निगम अधिकारियों को बिना कार्रवाई के वापस लौटना पड़ा।

.

11 अगस्त को हुई इस घटना के बाद निगम कमिश्नर ने एसएसपी पटियाला को लेटर लिखा था, जिसके आधार पर देर रात सिविल लाइन पुलिस ने एफआईआर रजिस्टर करने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता घुमन सिंह फौजी को अरेस्ट कर लिया है।

आरोपी को मॉडल टाउन चौकी पुलिस ने शनिवार दे रात अरेस्ट किया था। इसके बाद बड़ी संख्या में आप वर्कर पुलिस चौकी के बाहर पहुंचे। ‌रविवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया, आरोपी को जेल में दिया गया। ‌आरोपी की तरफ से एडवोकेट दीक्षित राज कपूर अदालत में पेश हुए थे। ‌

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *