Rajasthan News, Students broke the curd pot placed 21 feet above the ground | विद्यार्थियों ने 21 फीट ऊपर लगी दही हांडी फोड़ी: कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर राधा कृष्ण की झांकी, कृष्ण सुदामा मिलन, कृष्ण बाल लीलाएं, शेषनाग, माखन चोर झांकियां की प्रस्तुत – Jaipur News

निवारू रोड झोटवाड़ा स्थित जेवीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बच्चों द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने राधा कृष्ण की झांकी, कृष्ण सुदामा मिलन, कृष्ण बाल लीलाएं, माखन चोर, शेषनाग आदि की झांकियां प्रस्

.

कार्यक्रम में विप्र कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष मंजू शर्मा; जीवीएम स्कूल के डायरेक्टर भरत शर्मा और शाला की प्रधानाचार्य भव्य शर्मा उपस्थित रही और बच्चों की कलाकृतियों की सराहना की। साथ ही, बच्चों को श्री कृष्ण की लीलाओं, उनके चरित्र और उनकी मित्रता के बारे में जानकारी दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

कार्यक्रम के अंत में, बच्चों के लिए टग ऑफ वार खेल का आयोजन किया गया, जिसमें सभी बच्चों ने अपनी-अपनी टीम बनाकर हिस्सा लिया और अपने बल और एकता का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बिपिन, नवीन यादव, रोहित, रवि शर्मा, नमिता अग्रवाल, और समस्त स्टाफ भी उपस्थित था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *