PM Narendra Modi Telangana Rally LIVE Update; Rahul Gandhi | Mukesh Ambani Gautam Adani | PM बोले- शहजादे ने अडाणी-अंबानी को गाली देना बंद किया: क्या टेंपो भरकर माल पहुंचा है; राहुल ने पूछा- ये आपका पर्सनल एक्सपीरियंस है क्या?

  • Hindi News
  • National
  • PM Narendra Modi Telangana Rally LIVE Update; Rahul Gandhi | Mukesh Ambani Gautam Adani

करीमनगर5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
पीएम ने तेलंगाना के करीमनगर में राहुल पर अंबानी-अडाणी से काला धन लेने का आरोप लगाया। राहुल ने पलटवार करते हुए पूछा कि क्या ये उद्योगपति आपको टैंपो में भरकर पैसे देते हैं? - Dainik Bhaskar

पीएम ने तेलंगाना के करीमनगर में राहुल पर अंबानी-अडाणी से काला धन लेने का आरोप लगाया। राहुल ने पलटवार करते हुए पूछा कि क्या ये उद्योगपति आपको टैंपो में भरकर पैसे देते हैं?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तेलंगाना के करीमनगर में पहली बार अडाणी-अंबानी का जिक्र करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- पिछले 5 सालों से कांग्रेस के शहजादे दिन-रात एक ही माला जपते थे। 5 उद्योगपति, अंबानी और अडाणी, लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है, इन्होंने अंबानी-अडाणी को गाली देना बंद कर दिया है…क्यों?

PM ने कहा- मैं कांग्रेस के शहजादे से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने अडाणी और अंबानी से कितना माल उठाया है? काला धन के बोरे भर के रुपए मारे हैं? कांग्रेस पार्टी को चुनाव के लिए उन उद्योगपतियों से कितना माल मिला? क्या टेंपो भरकर माल पहुंचा है?

PM के बयान पर राहुल गांधी ने शाम को एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी, अडानी-अंबानी आपको ‘टैंपो’ में भरकर पैसे देते हैं क्या? ये आपका पर्सनल एक्सपीरियंस है? राहुल ने कहा कि मोदी जी एक काम कीजिए- CBI, ED को इनके पास भेजिए। पूरी जांच कराइए, इन्क्वायरी कराइए। घबराइए मत।

राहुल ने X पर वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा- भाजपा के भ्रष्टाचार के टेम्पो का ‘ड्राइवर’ और ‘खलासी’ कौन है, देश जानता है।

राहुल ने X पर वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा- भाजपा के भ्रष्टाचार के टेम्पो का ‘ड्राइवर’ और ‘खलासी’ कौन है, देश जानता है।

मल्लिकार्जुन खड़गे और पवन खेड़ा ने भी PM पर निशाना साधा
PM के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- वक्त बदल रहा है। दोस्त-दोस्त ना रहा। थर्ड फेज की वोटिंग के बाद आज प्रधानमंत्री जी अपने मित्रों पर ही हमलावर हो गए हैं। इससे पता चल रहा है कि मोदी जी की कुर्सी डगमगा रही है। यही परिणाम के असली रुझान हैं।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा बोले- तीन चरणों के चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी इतने बौखला गए हैं कि अडाणी-अंबानी के खिलाफ बोलने लगे। PM मोदी ने कहा- राहुल गांधी जी अडाणी-अंबानी का नाम नहीं लेते। सच्चाई ये है कि 3 अप्रैल से अब तक राहुल गांधी जी 103 बार अडाणी और 30 बार अंबानी का नाम ले चुके हैं।

कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया पर राहुल की संसद की वो तस्वीर शेयर की जिसमें वो मोदी और अडाणी का फोटो दिखा रहे हैं। कांग्रेस ने लिखा- सवाल ऐसे करो कि भ्रष्टाचारी भी सफाई देने लगे। सवाल अब भी वही है- मोदी का अडाणी से रिश्ता क्या है?

प्रियंका ने पूछा- मोदी बताएं, मित्रों के 16 लाख करोड़ क्यों माफ किए

मोदी बोले- राहुल के अमेरिका वाले अंकल को दक्षिण भारतीय अफ्रीकन जैसे लगते हैं
PM ने वारंगल की रैली में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के बयान पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा- अमेरिका में शहजादे (राहुल गांधी) के फिलॉसफर और गाइड अंकल (सैम पित्रोदा) हैं। वे कांग्रेस पार्टी में थर्ड अंपायर की तरह काम करते हैं। उन्होंने कहा है कि दक्षिण भारत के लोग अफ्रीकन जैसे लगते हैं।

PM ने कहा- आज मैं बहुत गुस्से में हूं। लोग मुझे गाली दें तो मैं सह लूंगा, लेकिन शहजादे के फिलॉसफर ने देश के लोगों को इतनी बड़ी गाली दी है कि मेरे मन में गुस्सा भर गया है। क्या मेरे देश में चमड़ी का रंग देखकर लोगों की योग्यता तय होगी। चमड़ी के रंग का खेल खेलने का हक शहजादे को किसने दिया है। संविधान सिर पर लेकर नाचने वाले लोग देश का अपमान कर रहे हैं।

तेलंगाना की दो रैलियों में मोदी की स्पीच की 8 बातें…

1. तेलंगाना के लोगों ने मेरा 10 साल का काम देखा
प्रधानमंत्री ने कहा- तेलंगाना के लोगों ने पिछले 10 साल में मेरा काम देखा है। आपके एक वोट ने भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया। आपके एक वोट ने अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया और जम्मू-कश्मीर में शांति और समृद्धि सुनिश्चित की। आपके एक वोट ने भारत को रक्षा आयातक से रक्षा निर्यातक बना दिया।

2. कांग्रेस इस देश की समस्याओं की जननी है
PM ने कहा- हमारा पूरा देश संभावनाओं से भरा हुआ है, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने अपने पूरे शासनकाल में हमारे लोगों की क्षमता को बर्बाद करने के अलावा कुछ नहीं किया। कांग्रेस पार्टी ने हमारी अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया, कृषि और कपड़ा क्षेत्रों को नुकसान पहुंचाया। कांग्रेस ही देश में समस्याओं की सबसे बड़ी जननी है।

3. कांग्रेस और BRS का एक ही सिद्धांत- फैमिली फर्स्ट
प्रधानमंत्री ने कहा- भाजपा नेशन फर्स्ट सिद्धांत में विश्वास करती है, लेकिन दूसरी ओर कांग्रेस और ‌BRS तेलंगाना में फैमिली फर्स्ट सिद्धांत पर काम करते हैं। कांग्रेस और BRS पूरी तरह से परिवार द्वारा, परिवार के लिए हैं। ये दोनों पार्टियां एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।

4. कांग्रेस-BRS भ्रष्टाचार के गोंद से चिपके हुए हैं
कांग्रेस और BRS को एक साथ बांधने वाला एकमात्र ‘गोंद’ भ्रष्टाचार है। तुष्टिकरण की राजनीति ही उनका एजेंडा है। कांग्रेस और BRS जीरो गवर्नेंस मॉडल फॉलो करते हैं। इसलिए हमें तेलंगाना को इन पार्टियों के भ्रष्ट चंगुल से बचाने की जरूरत है।

5. कांग्रेस और BRS दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं
प्रधानमंत्री ने तेलंगाना की कांग्रेस और पूर्व की BRS सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा- कांग्रेस और BRS दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। दोनों भ्रष्टाचार की गोंद से एक-दूसरे से चिपके हुए हैं। दोनों का एक ही काम है- फैमिली फर्स्ट और तुष्टिकरण। ये दोनों एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं, लेकिन बैकडोर से दोनों एक ही करप्शन सिंडिकेट का हिस्सा हैं।

6. कांग्रेस SC-ST का आरक्षण मुस्लिमों को देना चाहती है
कांग्रेस पार्टी SC, ST और दलितों के लिए आरक्षण का अधिकार छीनना चाहती है और मुस्लिम समुदाय को देना चाहती है। कल्याण न तो उनका दृष्टिकोण है और न ही एजेंडा। कांग्रेस केवल अपना वोट बैंक सुरक्षित रखना चाहती है। यह भ्रष्ट पार्टी पूरी तरह से तुष्टिकरण की नीति में डूबी हुई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली से पहले करीमनगर के राजा राजेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली से पहले करीमनगर के राजा राजेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की।

7. कांग्रेस के लोग मैग्नीफाइंग ग्लास लेकर अपनी सीटें खोज रहे हैं
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- कांग्रेस के लोग मैग्नीफाइंग ग्लास लेकर अपनी सीटें खोज रहे हैं। चौथे चरण में कांग्रेस का सामान्य मैग्नीफाइंग ग्लास से काम नहीं चलेगा। कांग्रेस को अपनी सीटें खोजने के लिए माइक्रोस्कोप की आवश्यकता पड़ेगी। आजकल आप देख रहे हैं कि दुनिया में हर तरफ अस्थिरता है, अशांति है, संकट है। ऐसे में क्या देश की कमान गलत हाथों में दी जा सकती है?

8. ये लोग सनातन को गाली देने वाले लोग हैं
मोदी ने कहा- कांग्रेस झूठ की कितनी बड़ी मास्टर है तेलंगाना से बेहतर कौन जानेगा। कांग्रेस ने अपनी सबसे बड़ी नेता के जन्मदिन से पहले किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था। इन्होंने झूठ बोला या नहीं? अब ये लोग 15 अगस्त तक अपने वादे टाल रहे हैं, ताकि लोकसभा का चुनाव खत्म हो जाए फिर वे अपने हाथ ऊपर कर दें। क्या ये आपसे धोखा नहीं है? ये लोग सनातन को गाली देने वाले लोग हैं।

करीमनगर में प्रधानमंत्री की रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं।

करीमनगर में प्रधानमंत्री की रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं।

तेलंगाना के बाद आंध्र प्रदेश में प्रधानमंत्री की रैली
करीमनगर और वारंगल में भी जनसभा के बाद प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश के राजपेट में रैली कीं। इसके बाद विजयवाड़ा में रोड शो किया। रोड शो में उनके साथ TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और जनसेना प्रमुख पवन कल्याण शामिल रहे।

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में 13 मई को चौथे चरण में वोटिंग होगी। तेलंगाना में 17 और आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर इस दिन वोटिंग होगी। इसके अलावा आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे। नतीजे 4 जून को आएंगे।

विजयवाड़ा में पीएम के रोड शो में चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण मौजूद रहे।

विजयवाड़ा में पीएम के रोड शो में चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण मौजूद रहे।

तेलंगाना-आंध्र प्रदेश में मोदी की पिछली 3 रैलियों के बारे में पढ़ें…

7 मई: आंध्र प्रदेश के राजामहेंद्रवरम में PM बोले- तुष्टीकरण के लिए कांग्रेस ने राम मंदिर का बहिष्कार किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 मई को आंध्र प्रदेश के राजामहेंद्रवरम और अनकापल्ली में जनसभाएं की। उन्होंने राजामहेंद्रवरम में कहा- तुष्टीकरण के लिए कांग्रेस ने राम मंदिर का बहिष्कार किया। जो भी कांग्रेस नेता मंदिर जाता है, उसे पार्टी बर्खास्त कर देती है। मैं उनका काला धन पकड़ता हूं तो मुझे गाली देते हैं। पूरी खबर पढ़ें…

30 अप्रैल: मोदी संगारेड्‌डी में बोले- कांग्रेस वाले मुसलमानों को रातोंरात OBC बना देते हैं

तेलंगाना के संगारेड्‌डी में 30 अप्रैल को PM मोदी ने कहा- कांग्रेस वाले मुसलमानों को रातोंरात OBC बना देते हैं। हमारे तेलंगाना में जो लिंगायत, मराठा समाज के लोग हैं, उसमें 26 जातियां ऐसी हैं जो OBC में जाने की मांग कर रही हैं। कांग्रेस वालों को मराठा, लिंगायत, इन 26 जातियों को OBC बनाना मंजूर नहीं है। पूरी खबर पढ़ें…

5 मार्च: मोदी संगारेड्डी में बोले- परिवारवादियों ने देश को बर्बाद किया, उन्होंने जमीन बेचकर कोठियां बनवाईं

PM मोदी ने तेलंगाना के संगारेड्डी में 5 मार्च को कहा- पता है ये लोग मुझे गाली क्यों दे रहे हैं? ये मोदी उनकी आंखों में चुभता क्यों है? उसका कारण है- मैं उनके सैकड़ों हजारों रुपए के घोटालों की पोल खोल रहा हूं। मैं इनके परिवार के खिलाफ परिवारवाद के खिलाफ बोल रहा हूं। व्यक्तिगत आरोप नहीं लगाया। पूरी खबर पढ़ें…

लोकसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें, रैली, बयान, मुद्दे, इंटरव्यू और डीटेल एनालिसिस के लिए दैनिक भास्कर ऐप डाउनलोड करें। 543 सीटों की डीटेल, प्रत्याशी, वोटिंग और ताजा जानकारी एक क्लिक पर।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *