पुलिस ने पकड़े चिट्टे के आरोपी।
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में बद्दी पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो चिट्टा के मामला दर्ज किए। नालागढ़ क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के भीतर चिट्टा (हेरोइन) के दो मामलों में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पहला मामला एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीकृत किया गय
.

एसपी बद्दी इल्मा अफरोज।
SP बद्दी इल्मा अफरोज ने इस सफलता के लिए अपनी टीम को श्रेय दिया है। उन्होंने बद्दी पुलिस जिला से चिट्टा (हेरोइन) को समाप्त करने और युवाओं को इस खतरे से बचाने का संकल्प लिया है। बद्दी पुलिस ड्रग्स के खिलाफ अपनी कड़ी कार्रवाई जारी रखेगी और समाज में नशे के जाल को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।
जड़ से खत्म करेंगे चिट्टा
जिला बद्दी पुलिस अधीक्षक इल्मा अफरोज ने बीबीएन से चिट्टे को पूरी तरह से खत्म करने का प्रण लिया है और इसी के तहत चिट्टे पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस जुटी हुई है। बद्दी पुलिस ने नालागढ़ से 24 घंटे के भीतर प्रोफेशनल चिट्टा तस्करों को गिरफ़्तार किया है।