Sangeeth Sivan Death Update | Kerala Filmmaker Sangeeth Sivan Passes Away | डायरेक्टर संगीत सिवन का निधन: यमला पगला दीवाना-2, अपना सपना मनी-मनी जैसी फिल्में बनाईं; रितेश ने लिखा- मुझे मौका देने के लिए धन्यवाद

कुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्म डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर संगीत सिवन का निधन हो गया है। वे 65 साल के थे। उन्होंने अपना सपना मनी-मनी, जोर, क्या कूल हैं हम और यमला पगला दीवाना-2 जैसी फेमस हिंदी फिल्मों का डायरेक्शन किया था। इसके अलावा उन्होंने मोहनलाल के साथ तीन फिल्मों में बतौर डायरेक्टर काम किया।

ये तीन फिल्में थीं- योद्धा, गंधर्वम और निर्णयम। ये तीनों फिल्में ब्लॉकबस्टर थीं। संगीत सिवन के साथ काम करने वाले एक्टर रितेश देशमुख ने निधन पर दुख जताया है।

रितेश देशमुख ने लिखा- मेरे जैसे न्यूकमर को मौका देने के लिए धन्यवाद
संगीत सिवन के क्या कूल हैं हम और अपना सपना मनी-मनी में काम करने वाले एक्टर रितेश देशमुख ने लिखा- बहुत दुख की बात है कि संगीत सिवन सर अब हमारे बीच नहीं रहे। न्यूकमर के रूप में उन्होंने मेरे पर विश्वास जताया, उन्होंने मुझे मौका दिया।

क्या कूल हैं हम और अपना सपना मनी-मनी में मौका देने के लिए मैं उनका जितना शुक्रिया अदा करूं कम है। उनके निधन की खबर ने मेरा दिल तोड़ दिया है। मैं आपकी हंसी मिस करूंगा। उनकी वाइफ, भाई और बच्चों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *