The MP got angry for blocking the road | रास्ता रोकने को लेकर सांसद हुई नाराज: विधायक सुखराम उरांव की पहल पर सांसद जोबा मांझी ने डीआरएम से बात, बंद नहीं होगा रास्ता – Chaibasa (West Singhbhum) News

रास्ता रोकने को लेकर सांसद हुई नाराज

रेलवे द्वारा भारत भवन चौक से रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग को बंद करने की योजना पर सांसद जोबा माझी और विधायक सुखराम उरांव ने कड़ा विरोध जताया है। शहरवासियों की मांग पर मंगलवार को विधायक सुखराम उरांव इसी मुद्दे को लेकर सांसद जोबा माझी से उनके आवास पर म

.

वार्ता के क्रम में सांसद ने डीआरएम से दो टूक कहा कि यह मार्ग सबसे पुराना और महत्वपूर्ण है। इसे किसी कीमत पर बंद नहीं होने देंगे। सांसद ने डीआरएम से कहा मार्ग बंद करने का आदेश अगर किसी वरीय ने दिया है तो बताये हम उनसे बात करेंगे। सांसद के कड़े रूख को देखते हुए डीआरएम ने मार्ग नहीं बंद करने का आश्वासन दिया। वहीं डीआरएम से वार्ता के बाद सुखराम उरांव भारत भवन चौक पहुंचे और मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान आम लोगों से मुलाकात करते हुए विधायक ने बताया कि इस मुद्दे पर वह और सांसद एकजुट है।

रेलवे तानाशाही रवैया अपनाते हुए आम लोगों को परेशान करेगा तो उन्हें कड़ा विरोध का सामना करना पड़ेगा। मालूम हो कि भारत भवन चौक से आम लोग न केवल रेलवे स्टेशन जाते है, बल्कि मरीज रेलवे अस्पताल और बच्चे भी स्कूल जाते है। रोजाना हजारों लोग इसी मार्ग का उपयोग करते है। पिछले दिनों जैसे ही लोगों को इस मार्ग को बंद करने की योजना के बारे में पता चला लोग विरोध जताने लगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *