Kerala Mosquito Bite West Nile Fever Cases Update | Thrissur Malappuram Kozhikode | केरल में वेस्ट नाइल फीवर का अलर्ट, 6 केस मिले: एक मौत की खबर, मच्छरों के काटने से फैलती है बीमारी

  • Hindi News
  • National
  • Kerala Mosquito Bite West Nile Fever Cases Update | Thrissur Malappuram Kozhikode

26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

केरल सरकार के हेल्थ डिपार्टमेंट ने मंगलवार (7 मई) को राज्य में वेस्ट नाइल फीवर को लेकर अलर्ट जारी किया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के कोझिकोड, त्रिशूर और मलप्पुरम में छह मामले सामने आए हैं। वहीं, त्रिशूर में इस फीवर से 79 साल के बुजुर्ग की मौत की खबर है।

US के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक, यह बीमारी मच्छरों के काटने से होती है। फीवर के साथ उल्टी, दस्त और सिरदर्द की शिकायत होती है।

वेस्ट नाइल फीवर के 10 में से 6 मामले में लक्षण नहीं दिखते हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों का कोई ऑफिशियल डाटा शेयर नहीं किया है। हालांकि, सभी जिलों के प्री-मानसून क्लीनिंग ड्राइव के साथ निगरानी के निर्देश दिए हैं।

सभी जिलों में नियमित सफाई के निर्देश: स्वास्थ्य मंत्री
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा है कि सभी जिलों और लोकल बॉडीज को नियमित सफाई करने और मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए जरूरी उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा साल 2011 में भी राज्य के कई जिलों में वेस्ट नाइल फीवर के केस देखने को मिले थे। ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है। यदि किसी को बुखार या अन्य लक्षण दिखते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

कोझिकोड जिला कलेक्टर स्नेहिल कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि जिले में अब तक पांच मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से चार मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि एक का इलाज चल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि वेस्ट नाइल फीवर डेंगू जैसा है और इससे पहले भी इस तरह के मामले देखे गए हैं। कोई भी हॉट स्पॉट न मिलने से स्थिति कंट्रोल में है।

वेस्ट नाइल फीवर से मौत का भी खतरा
कुछ मामलों में वेस्ट नाइल फीवर से एन्सेफलाइटिस यानी मस्तिष्क में सूजन और मेनिनजाइटिस यानी रीढ़ की हड्डी में सूजन जैसी न्यूरोलॉजिकल समस्याएं देखने को मिल सकती हैं, जो मौत तक का कारण बन सकती हैं।

वेस्ट नाइल फीवर पहली बार 1937 में युगांडा में क्यूलेक्स जीनस प्रजाति के मच्छर के काटने से फैला था। 2019 में इस बीमारी से मलप्पुरम के एक छह वर्षीय लड़के की मौत हो गई थी। वहीं, 2022 में त्रिशूर जिले के एक 47 वर्षीय व्यक्ति की वेस्ट नाइल फीवर से मौत हुई थी।

ये खबर भी पढ़ें…

केरल में बर्ड फ्लू फैला, 21 हजार पक्षी मारेगा प्रशासन, 8 दिन में 3500 पक्षी मरे, जिला प्रशासन का दावा- इंसानों में फैलने की संभावना नहीं

केरल के अलप्पुझा जिले में दो जगह जानलेवा बर्ड फ्लू के फैलने की खबर हड़कंप मच गया है। यहां एडथवा ग्राम पंचायत के वार्ड एक और चेरूथाना ग्राम पंचायत के वार्ड 3 में बत्तखों में इस वायरस की पुष्टि हुई है।

एडथवा मे 12 अप्रैल से अब तक 3 हजार तो चेरूथाना में 250 पक्षी मारे चुके हैं। मरे हुए पक्षियों के सैंपल जब भोपाल स्थित लैब भेजे गए, तब इनमें एवियन इन्फ्लूएंजा (एच5एन1) यानी बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई। अब यहां 21 हजार पक्षियों को मारा जाएगा। पूरी खबर पढ़ें…

निपाह वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल:कारगर रही तो इस बीमारी का यह पहला टीका होगा; 2018 में इससे केरल में 17 मौतें हुई थीं

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने निपाह वायरस की एक वैक्सीन की ह्यूमन टेस्टिंग शुरू कर दी है। अब तक इस वायरस की कोई वैक्सीन नहीं है। अगर इसकी टेस्टिंग सफल रही तो यह निपाह वायरस की पहली वैक्सीन होगी। डॉक्टर्स दवाओं के जरिए निपाह वायरस के लक्षणों को कंट्रोल करने की कोशिश करते रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *