15 वर्षीय ओम पवार का तालाब में मिला शव।
सागर के गोपालगंज थाना क्षेत्र की यादव कॉलोनी से लापता हुए 15 वर्षीय किशोर का शव लाखा बंजारा झील (तालाब) में मिला है। सूचना पर परिवार वाले मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक की पहचान अपने बेटे ओम पवार के रूप में की है। मामले में पुलिस ने शव का पंचनामा बनाक
.
जानकारी के अनुसार ओम पवार उम्र 15 साल निवासी यादव कॉलोनी शुक्रवार-शनिवार की रात घर से निकला था। लेकिन वह वापस नहीं लौटा। परिवार वालों ने तलाश शुरू की। ओम का कोई पता नहीं चला। जिसके बाद परिवार वाले पुलिस थाने पहुंचे। शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। कैमरे में तहसीली रोड पर आईजी कार्यालय के पास सड़क पर रात करीब 12.30 बजे वह जाते हुए नजर आया। पुलिस ने फुटेज के आधार पर ओम की तलाश शुरू की। इसी दौरान लाखा बंजारा झील में अज्ञात शव पड़ा मिला। शव देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और रेस्क्यू कर शव को पानी से बाहर निकाला। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
घटनाक्रम की सूचना मिलते ही परिवार वाले मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक की पहचान ओम के रूप में की। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों से ओम कोचिंग नहीं जा रहा था। वह मोबाइल भी रखता था। मोबाइल चलाने से परिवार वालों ने रोका तो गुस्से में वह घर से बाहर आ गया था। लेकिन वह लौटकर नहीं गया। हालांकि मामले में मृतक ओम की मौत के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।