In Dasuha, the sister-in-law planned a robbery | दसूहा में देवरानी ने रची लूट की वारदात: साथियों से कार पर हमला करवाया; आरोपी सोने की चैन और कैश लेकर भागे – dasuya News


पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

दसूहा में दिनदहाड़े सोने के जेवर और नगदी लूट मामले में नए नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस की पहली जांच में सामने आया की लूट की घटना को अंजाम देने के पीछे घर की महिला ने ही सारी योजना तैयार की गई थी। पुलिस ने मामले में अब तक 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कि

.

एस पी डी सरबजीत सिंह बहिया, डी एस पी जतिंदर सिंह, थाना परभारी हरप्रेम्म सिंह ने बताया की 15 अगस्त वाले दिन पूजा देवी पत्नी संजीव कुमार निवासी सहीगे ने बताया था की मैं और मेरी देवरानी नवनीत कौर पत्नी शुभम कुमार के साथ दसूहा के एक निजी बैंक में गिरवी रखे जेवर और नगदी लेकर अपनी कार में सवार होकर अपने गांव के लिए निकले थे। तभी गांव की कुछ दूरी पर हथियारों से लैस नौजवानों ने हमारी गाड़ी के अगले शीशे पर वार कर दिया ।

वे लोग खिड़की तोड़कर 15 तोले सोना के जेवर और लाखों की नगदी छीन कर वहां से फरार हो गए। शिकायत के बाद पुलिस की पहली ही जांच में सामने आया की यह सारी घटना सुनियोजित तरीके से की गई। पुलिस की टीम जिस तरह आगे अपनी जांच में बढ़ती गई उसके साथ ही सारी घटना की पोल खोलनी शुरू हो गई। जांच दौरान सामने आया की इस सारी घटना को अंजाम एक सोची समझी साजिश के तहत पूजा की देवरानी ने ही करवाया था।

पुलिस ने अब तक देवरानी नवनीत सहित कुल पांच लोगों पर मामला दर्ज किया हैं। जिनमे से जसकर्ण सिंह पुत्र सुलखन सिंह वासी नारायणगढ़, साहिल पुत्र सलीम को हिरासत में लिया जा चुका है। बाकी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *