Employee organizations will protest in Kurukshetra on 18th regarding their demands: UN | मांगों को लेकर कर्मचारी संगठन 18 को कुरुक्षेत्र में करेंगे प्रदर्शन: उण – Charkhi dadri News


.

सर्व कर्मचारी संघ जिला स्तरीय बैठक का आयोजन स्थानीय कार्यालय में किया गया। इसकी अध्यक्षता जिला प्रधान कृष्ण उण ने किया। संचालन जिला वरिष्ठ उप प्रधान यशपाल सांगवान ने करवाया। जिला प्रधान कृष्ण उण ने बताया कि सरकार अपनी मनमर्जी को चलाने पर उतर आई है।

प्रदेश के आम जन हित में जो कदम उठाने चाहिए उसके बजाए कर्मचारियों को दबाने पर ध्यान दे रही है। जबकि नागरिकों के कामों को पहले पायदान पर रखना चाहिए। सरकार द्वारा कर्मचारी विरोध रवैये के खिलाफ आगामी 18 अगस्त को कुरुक्षेत्र में यह प्रदर्शन होगा। इसके उपरांत मांगों व समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी दिया जाएगा।

प्रदर्शन, विरोध व ज्ञापन के जरिए मुख्य रूप से रेगुलाईजेशन नीति बनाना, पुरानी पेंशन बहाल करना, लिपिक वर्ग द्वारा की जा रही वेतनमान 35400 की मांग का नोटिफिकेशन लागू करवाना, हरियाणा रोजगार कौशल विकास निगम को भंग करवाना, खाली पड़े पदों पर पक्की भर्ती करवाना, सभी विभागों के वर्गों की वेतन विसंगतियों को दूर करवाना, हरियाणा का अलग से वेतन आयोग गठित करवाना, सभी राजकीय विभागों के निजीकरण पर पूर्ण तरीके से रोक लगवाते हुए विस्तार करवाना सहित 15 सूत्रीय मांगों को उठाया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *