Fear persists among villagers after canal slab collapses | नहर का स्लैब धंसने के बाद ग्रामीणों में डर बरकरार – Karnal News

कुंजपुरा | तीन दिन पूर्व गांव कलवेहड़ी सुभरी के पास आवर्धन नहर के स्लैब टूटने के बाद पटरी में हुए कटाव भले ही बंद कर दिया गया। लेकिन, नहर में ज्यादा पानी आने पर दोबारा ऐसी स्थिति होने की आशंका से ग्रामीण डरे हुए हैं। उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता पर स

.

मामले की जांच करवा कर उचित कार्रवाई का निर्णय लिया जाएगा। जिला प्रशासन पूरी तरह से मामले की निगरानी कर रहा है। दूसरी तरफ दो दिन पूर्व ताजेवाला हेड से यमुना में करीब 50 हजार क्यूसेक पानी छोड़ने के बाद हरियाणा यूपी सीमा पर गांव शेरगढ़ टापू के पास हरियाणा की सीमा में बने पुल पर पानी भरने की आशंका को लेकर ग्रामीण चिंतित नजर आ रहे हैं। पूर्व सरपंच जरनैल सिंह का कहना है कि अभी तक यमुना में अधिकांश पानी उत्तर प्रदेश की दिशा में बह रहा है, लेकिन कुछ अधिक पानी छोड़ा गया तो हरियाणा की सीमा में बने पुल की ऊंचाई काफी कम होने के कारण पानी भरने पर आवागमन बंद हो जाएगा।

उन्होंने जिला प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि हरियाणा की सीमा में पुल उत्तर प्रदेश की सीमा में यमुना पर बने पुल की अपेक्षा काफी नीचे बनाया हुआ है। इस पुल को उत्तरप्रदेश की सीमा में बने पुल की तर्ज पर बनाया जाए, ताकि बारिश अधिक होने पर भी पुल पानी में न डूबे। विशेष बात है कि बीते वर्ष पुल पर पानी भरने से सप्ताह भर आवागमन बंद रहा था। जिस कारण हरियाणा व उत्तर प्रदेश के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *