Jind bribery case ACB arrest Kanungo and assistant, Haryana News | जींद में रिश्वत लेते कानूनगो व सहायक गिरफ्तार: नक्शा तकसीम करने की एवज में लिए थे 16 हजार रुपए; ACB ने रंगे हाथ पकड़ा – Jind News


हरियाणा के जींद में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने नक्शा तकसीम करने की एवज में कानूनगो व उसके सहायक को 16 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया है। एसीबी ने दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

.

रोहतक जिले के एक व्यक्ति ने एसीबी के टोल फ्री नंबर पर शिकायत देकर कहा था कि उसकी पत्नी के नाम जीन्द के खेड़ी तलौढा गांव के पास जमीन है। नक्शा तकसीम करने की एवज में हलका कानूनगो सतपाल 16 हजार रुपए रिश्वत की डिमांड कर रहा है। रिश्वत राशि न देने पर उसके कार्य को लटकाए हुए है।

शिकायत के आधार पर एसीबी करनाल के निरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में रेडिंग टीम का गठन किया गया। रेडिंग टीम ने शिकायतकर्ता को नोटों को पाउडर लगा तथा हस्ताक्षर करवा कर नोट थमा दिए। संपर्क साधने पर कानूनगो सतपाल तथा सहायक राकेश ने शिकायतकर्ता को पटवार भवन बुला लिया।

रिश्वत राशि थमाए जाने के साथ इशारा मिलते ही एसीबी टीम ने सहायक तथा कानूनगो को काबू कर लिया और रिश्वत राशि 16 हजार रूपये को बरामद कर लिया। एसीबी ने दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत पूछताछ की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *