जयपुर10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बनीपार्क स्थित सुपर बॉडी जोन मार्शल आर्ट अकादमी मे कारटे का फिजिकल बेल्ट एग्जाम आयोजित किया गया। इस बेल्ट एग्जाम को राजस्थान चीफ इंस्ट्रक्टर शिहान हेमंत कुमार व उनकी टीम संदाई रोहिताश मीणा, सेम्पई दिनेश चौधरी, सेम्पई खुशहाल कुमार, के द्वारा लिया गया जिस मे बच्चों फिजिकल और तकनीकी तौर पर निखारा गया और कई कॉम्बिनेशन तकनीक भी पूछी गई जिसमें बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर एग्जाम पास किया अकादमी के सीनियर कोच रेंशी मोहन कुमार गुप्ता जी ने बताया क़ी बच्चों मे इस एग्जाम को लेकर बहुत उत्साह देखा गया और बच्चों ने अपना बहरीन प्रदर्शन कर अकादमी का नाम रोशन किया। अकादमी के लगभग 44 बच्चों ने बेल्ट एग्जाम मे हिस्सा।