धमतरी में दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिले के गांव कोरमुड़ से लापता तीन साल के बालक तीरेश मरकाम की खोपड़ी दुधावा पहाड़ी से बरामद हुई है। उसे तेंदुआ उठा ले गया। प्रारंभिक जांच में आदमखोर तेंदुए द्वारा कमार बच्चे को खाने की आशंका जताई गई, क्योंकि
.
सिहावा पुलिस के मुताबिक, बच्चे के पिता योगेश मरकाम ने बताया कि रविवार की देर-शाम करीब 7 बजेबाड़ी में खेल रहा था। थोड़ी देर बाद जब वह वापस नहीं आया, तो उसे ढूंढना शुरू किया। इसकी सूचना थाने में दी। 5 अगस्त को सुबह पुलिस और वन विभाग की टीम ने भी तलाश की।
घर की बाड़ी में तेंदुए के पैरों के निशान मिले। धमतरी-कांकेर जिले की पुलिस के अलावा वन विभाग की टीम ने पास के खड़ादामा पहाड़ में खोजबीन की। मंगलवार सुबह 10 बजे घर से 200 मीटर दूर पहाड़ी पर खाेपड़ी मिली। इसके पास ही एक पायल भी मिली, जो मासूम ने पहनी हुई थी। इसके आधार पर परिजन ने बच्चे शिकार की पुष्टि की। घटना के बाद इलाके में दहशत है। ये क्षेत्र तेंदुआ का पसंदीदा इलाका माना जाता है। यहां कई गांवों में तेंदुआ के दिखाई देने और शिकार की घटनाएं होती रहती हैं। घटना के बाद ग्रामीण प्रशासन से सुरक्षा के इंतजाम की मांग कर रहे हैं।
डीएनए टेस्ट के लिए अवशेष रायपुर भेजेंगे
पुलिस जांच अधिकारी तुलसीराम मिथलेश नेबताया कि झाड़ियों के पास बच्चे का कटा सिर मिला है। सिर के अवशेष और पायल को माता-पिता ने पहचाना। शव का पंचनामा तैयार किया गया। सिर के अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए रायपुर लैब भेजा जाएगा। डीएनए जांच की जाएगी। उस रिपोर्ट के आधार पर तय होगा कि बच्चा योगेश का है या नहीं।