लखनऊ के बिजनौर इलाके में महिला को नौकरी दिलाने के नाम पर पति के दोस्त ने रेप किया। महिला आरोपी के साथ होटल में नौकरी के लिए गई थी। जहां पर पति के दोस्त ने नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ रेप किया। विरोध करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर भगा दिया।
.
जानकारी के मुताबिक पीजीआई इलाके की रहने वाली महिला नौकरी की तलाश कर रही थी। इस दौरान उसके पति के दोस्त अभिमन्यु सिंह ने नौकरी दिलाने की बात कही। अभिमन्यु ने कहा मेरे होटल में देखभाल की जगह खाली है, वहां पर नौकरी कर लो। महिला उसकी बात में आकर मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे उसके साथ बिजनौर स्तिथ सीआरपीएफ गेट के सामने होटल विनायक गेस्ट हाउस गई।
जहां पर आरोपी ने उसके होटल में बिठाया। इस दौरान उसे कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए दिया। कोल्डड्रिंक पीने के बाद महिला बेहोश हो गई। जब महिला को होश आया तो अभिमन्यु उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था। उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली। महिला ने इसका विरोध किया और पुलिस के पास शिकायत करने की धमकी दी।
तो वह जान से मारने की धमकी देकर बोला अगर किसी से शिकायत की तो वीडियो वायरल कर दूंगा। इसके बाद पीड़िता ने बिजनौर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।