Lok Sabha Election 2024 Voting; PM Modi Prajwal Revanna Sex Scandal | Vladimir Putin Oath Ceremony – Arvind Kejriwal | न्यूज इन ब्रीफ@11 AM: 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग जारी; केजरीवाल की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई; सुनीता विलियम्स का स्पेस मिशन टला

  • Hindi News
  • National
  • Lok Sabha Election 2024 Voting; PM Modi Prajwal Revanna Sex Scandal | Vladimir Putin Oath Ceremony Arvind Kejriwal

9 मिनट पहलेलेखक: गौरव सेन, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें…

1. मोदी, शाह और खड़गे ने वोट डाला, तीसरे फेज में 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग जारी

लोकसभा चुनाव के थर्ड फेज में आज 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस फेज में गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत 7 केंद्रीय मंत्रियों और 4 पूर्व मुख्यमंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में वोट डाला। इस दौरान उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहे।
पूरी खबर पढ़ें…

2. केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर आज SC में सुनवाई, के कविता की कस्टडी पर भी फैसला

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। इससे पहले 3 मई को जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने कहा था कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर विचार किया जा सकता है, ताकि वे कैंपेन में हिस्सा ले सकें। वहीं, भारत राष्ट्रवादी समिति (BRS) नेता के कविता की कस्टडी भी आज ही खत्म हो रही है।
पूरी खबर पढ़ें…

3. बोइंग का स्टारलाइनर मिशन टला, इससे भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स स्पेस स्टेशन जाने वाली थीं

भारतीय मूल की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन ले जाने वाला बोइंग का स्टारलाइनर मिशन टल गया है। इसे ULA के एटलस V रॉकेट से आज सुबह 8.04 बजे फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से लॉन्च किया जाना था। रॉकेट के ऑक्सीजन रिलीफ वॉल्व में आई समस्या के कारण इस मिशन को टाला गया है।पूरी खबर पढ़ें…

4. कर्नाटक में NDA कैंडिडेट के सेक्स स्कैंडल पर पहली बार बोले मोदी, कहा- उसे राज्य सरकार ने विदेश भगाया

कर्नाटक सेक्स स्कैंडल पर PM नरेंद्र मोदी ने पहली बार चर्चा की। उन्होंने कहा- प्रज्वल जैसों के लिए जीरो टॉलरेंस नीति है। उसे देश छोड़ने की इजाजत कर्नाटक सरकार ने दी है। ये कानून व्यवस्था का मुद्दा है। अगर घटना गुजरात में होती तो इसके लिए गुजरात की सरकार जिम्मेदार होती। ऐसे ही इस मामले में कदम उठाने के लिए कर्नाटक सरकार जिम्मेदार है।
पूरी खबर पढ़ें…

5. प.बंगाल के गवर्नर बोस बोले- दीदीगिरी बर्दाश्त नहीं करूंगा, ममता बनर्जी गंदी राजनीति कर रहीं

पश्चिम बंगाल के गवर्नर आनंद बोस ने खुद पर लगे यौन शोषण के आरोपों को TMC की साजिश बताया। उन्होंने कहा- मैं दीदीगिरी बर्दाश्त नहीं करूंगा, ममता बनर्जी राज्य में गंदी राजनीति कर रही हैं।
मैं भगवान से प्रार्थना करूंगा कि ममता को इन सब से बचाए, लेकिन यह काम भगवान के लिए भी मुश्किल है। मुझ पर लगे आरोप ड्रामेबाजी है। राज्य में हो रही हिंसा और भ्रष्टाचार को उजागर करने की मेरी कोशिश जारी रहेगी।
पूरी खबर पढ़ें…

6. हमास सीजफायर पर राजी हुआ, कुछ घंटे बाद इजराइल ने राफा में हमला कर दिया

हमास के मिस्र और कतर के सीजफायर प्रस्ताव के स्वीकार करने के बावजूद इजराइल ने दक्षिणी गाजा के राफा पर हमले भी किए। इजराइल का कहना है कि हमास जिन शर्तों पर तैयार हुआ, उसकी मंजूरी नहीं दी गई थी। वहीं, हमास ने कहा कि अब फैसला इजराइल के हाथ में है कि वो सीजफायर के लिए तैयार होता है या नहीं।
पूरी खबर पढ़ें…

7. पुतिन आज 5वीं बार राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे, 21 तोपों की सलामी होगी, 140 साल पुरानी धुन बजेगी

व्लादिमीर पुतिन आज 5वीं बार रूस के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। उनका शपथ ग्रहण समारोह मॉस्को के ग्रैंड क्रेमलिन पैलेस में भारतीय समय के मुताबिक दोपहर करीब 2.30 बजे शुरू होगा। यह सेरेमनी करीब 1 घंटे चलती है। रूस में 15-17 मार्च को हुए चुनाव में पुतिन को 88% वोट मिले थे। उनके विरोधी निकोले खारितोनोव को सिर्फ 4% वोट मिले थे।
पूरी खबर पढ़ें…

8. यूपी में महिला डॉक्टर को ‘डिजिटल अरेस्ट’ किया, 85 लाख ठगे गए, एक आरोपी गिरफ्तार

यूपी के लखनऊ में ‘डिजिटल अरेस्ट’ करके केजीएमयू की डॉक्टर से 85 लाख की ठगी की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके अलग-अलग बैंक खातों से अभी तक 6 लाख रुपए फ्रीज कराए हैं। बाकी 79 लाख रुपए रिकवर करने में तकनीकी टीम जुटी है। 15 अप्रैल को डॉ. सौम्या गुप्ता को फोल कॉल के जरिए ‘डिजिटल अरेस्ट’ किया गया था।
पूरी खबर पढ़ें…

9.एमपी में 40ºC पार टेम्प्रेचर के बीच वोटिंग, भोपाल-ग्वालियर-भिंड में तेज गर्मी

मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर आज लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज की वोटिंग हो रही है। भोपाल, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, राजगढ़, गुना, बैतूल, विदिशा और सागर में पारा 40-43 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। दोपहर में वोटिंग के दौरान तेज गर्मी रहेगी। ​​​​​​हालांकि, आज हीट वेव चलने का अलर्ट नहीं है। 8 और 9 मई को हीट वेव चलने का अनुमान जताया गया है।
पूरी खबर पढ़ें…

10. रेगिस्तान में अनोखी बिल्डिंग: हर हिस्से में सूरज की रोशनी, बारिश के पानी के लिए 7 लाख लीटर का टैंक

राजस्थान के बीकानेर बीकानेर से 70 किलोमीटर दूर नोखा गांव में पदम स्मारक नाम की खास बिल्डिंग तैयार की गई है। स्मारक की लाइब्रेरी से लेकर म्यूजियम में सीधे सूरज की रोशनी आती है। दावा किया जाता है कि यहां सुब​ह और शाम ट्यूबलाइट या बिजली की जरूरत नहीं है। हालांकि, हवा के लिए पूरे कैम्पस को सेंट्रल एयर कंडीशन से भी जोड़ा गया है।
पूरी खबर पढ़ें…

लोकसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें, रैली, बयान, मुद्दे, इंटरव्यू और डीटेल एनालिसिस के लिए दैनिक भास्कर ऐप डाउनलोड करें। 543 सीटों की डीटेल, प्रत्याशी, वोटिंग और ताजा जानकारी एक क्लिक पर।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *