28 candidates filed nomination from Allahabad, 32 from Phulpur | इलाहाबाद से 28, फूलपुर से 32 प्रत्याशियों ने किया नामांकन: प्रयागराज में आज से नामांकन पत्राें की होगी जांच, 9 मई को नाम वापस लेने का मौका – Prayagraj (Allahabad) News

प्रयागराज4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
कलेक्ट्रेट परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच आखिरी दिन पूरी हुई नामांकन की प्रक्रिया। - Dainik Bhaskar

कलेक्ट्रेट परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच आखिरी दिन पूरी हुई नामांकन की प्रक्रिया।

इलाहाबाद और फूलपुर संसदीय सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया कल (6 मई) को पूरी हो गई। आठ दिनों तक चले नामांकन अवधि में इलाहाबाद से 28 तो फूलपुर संसदीय सीट से कुल 32 प्रत्याशियाें ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। अब आज (7 मई) से इन नामांकन पत्रों की जांच शुरू होगी और 9 मई को नाम वापसी का मौका रहेगा, यानी जो प्रत्याशी नामांकन तो कर दिए हैं लेकिन किन्हीं कारणों से वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं वह अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। भाजपा, सपा व कांग्रेस गठबंधन, बसपा, अपना दल कमेरावादी समेत अन्य कई छोटे दलों व निर्दल प्रत्याशियों ने नामांकन किया है।

महज 7 महिलाओं ने किया है नामांकन

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *