Regulator taking samples of Cerelac for extra sugar in baby food | बेबी फूड में एक्स्ट्रा-शुगर, सेरेलेक का सैंपल ले रहा FSSAI: वेदांता का चौथी तिमाही में मुनाफा 27% घटा, ₹29 में जियो सिनेमा का मंथली प्रीमियम प्लान

नई दिल्ली56 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर नेस्ले से जुड़ी रही। नेस्ले (Nestle) के बेबी फूड्स प्रोड्क्ट्स में एक्स्ट्रा शुगर मिलने की बात सामने आने के बाद सरकार ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

वहीं, माइनिंग कंपनी वेदांता का Q4FY24 यानी वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में शुद्ध-मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 27.4% घटकर ₹2,273 करोड़ रहा।

इसके अलावा, जियो सिनेमा ने अपने ऐड-फ्री सब्सक्रिप्श प्लान में कटौती करते हुए इसे 29 रुपए प्रति महीना कर दिया है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर मार्केट में आज शुक्रवार (25 अप्रैल) को तेजी देखने को मिल सकती है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब पढ़ें कल की बड़ी खबरें…

1. सेरेलेक का सैंपल कलेक्ट कर रहा फूड रेगुलेटर : नेस्ले के बेबी फूड्स में एक्स्ट्रा शुगर मिली थी, इससे दिल की बीमारी का खतरा

नेस्ले (Nestle) के बेबी फूड्स प्रोड्क्ट्स में एक्स्ट्रा शुगर मिलने की बात सामने आने के बाद सरकार ने इसकी जांच शुरू कर दी है। खाद्य सुरक्षा नियामक FSSAI ने गुरुवार को कहा कि वह नेस्ले के सेरेलेक बेबी फूड के सैंपल कलेक्ट कर रही है। FSSAI के CEO जी कमला वर्धन राव ने बताया कि इस प्रक्रिया को पूरा करने में 15-20 दिन लगेंगे।

दरअसल कुछ दिन पहले आई स्विट्जरलैंड की पब्लिक आई और इंटरनेशनल बेबी फूड एक्शन नेटवर्क (IBFAN) ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि नेस्ले भारत सहित एशिया और अफ्रीका के देशों में बिकने वाले बच्चों के दूध और सेरेलेक जैसे फूड प्रोडक्ट्स में अतिरिक्त शक्कर और शहद मिलाती है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2. माइनिंग कंपनी वेदांता का चौथी तिमाही में मुनाफा 27% घटा : आय भी 6.4% गिरकर ₹35,509 करोड़ रही, शेयर ने बीते एक महीने में दिया 42% रिटर्न

माइनिंग कंपनी वेदांता लिमिटेड ने गुरुवार (25 अप्रैल) को Q4FY24 यानी वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध-मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 27.4% घटकर ₹2,273 करोड़ रहा।

पिछले साल इसी तिमाही (Q4FY23) में कंपनी का शुद्ध मुनाफा ​​​₹3,132 करोड़ रहा था। वहीं पिछली तिमाही (Q3FY24) में यह ​₹2,868 करोड़ रहा था। यानी तिमाही आधार (QoQ) पर कंपनी का नेट प्रॉफिट चौथी तिमाही में 20.47% घटा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3. जियो सिनेमा का मंथली प्रीमियम प्लान अब ₹29 में मिलेगा : ‘फैमिली’ प्लान ₹89 में, इसमें 4K क्वालिटी में ऐड-फ्री कंटेंट देखने की सुविधा

जियो सिनेमा ने अपने ऐड-फ्री सब्सक्रिप्श प्लान में कटौती करते हुए इसे 29 रुपए प्रति महीना कर दिया है। यह फैसिलिटी एक बार में केवल एक डिवाइस के लिए है। वहीं, ‘फैमिली’ यानी 4 डिवाइसेस में एक साथ लॉगिन की सुविधा वाले प्लान के लिए यूजर्स को ₹89 प्रति महीना चुकाना होगा।

अभी तक 4 मेंबर वाले प्लान के लिए हर महीने ₹99 और एक साल के लिए ₹999 रुपए देने होते थे। नया प्लान आज यानी 25 अप्रैल से लागू है। कंपनी ने एक स्टेटमेंट जारी कर इस बात की जानकारी दी है। करीब एक साल पहले जियो सिनेमा ने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

4. इंडिगो ने 30 एयरबस A350-900 एयरक्राफ्ट का ऑर्डर दिया : वाइड-बॉडी एयरक्रॉफ्ट सेगमेंट में एंट्री करेगी एयरलाइन, 2027 से शुरू होगी डिलीवरी

इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड यानी इंडिगो ने 30 एयरबस A350-900 एयरक्राफ्ट खरीदने के लिए ऑर्डर दिया है। इसके जरिए बजट एयरलाइन इंडिगो वाइड-बॉडी एयरक्रॉफ्ट सेगमेंट में एंट्री करेगी। आज यानी 25 अप्रैल को कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है।

एयरलाइन ने बताया कि इन विमानों में रोल्स रॉयस के ट्रेंट XWB इंजन लगे हैं। इंडिगो को उम्मीद है कि इन वाइड-बॉडी एयरक्रॉफ्ट की डिलीवरी 2027 से शुरू हो जाएगी। इसके जरिए एयरलाइन को अपने नेटवर्क का विस्तार करने में मदद मिलेगी। ये विमान फ्यूल एफिशिएंट होते हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

5. अगले साल ऑप्टिमस रोबोट बेचना शुरू कर सकता है टेस्ला : वेयरहाउसिंग, रिटेल और मैन्युफैक्चरिंग जैसे इंडस्ट्रीज में काम कर सकेगा

टेस्ला का ह्यूमनॉएड रोबोट ‘ऑप्टिमस’ अगले साल के अंत तक बिक्री उपलब्ध हो सकता है, अभी यह डेवलपमेंट फेज में है। कंपनी के CEO एलन मस्क ने मंगलवार को यह बात कही।

उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कैपेबिलिटीज का जिक्र करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि टेस्ला किसी भी ह्यूमनॉएड रोबोट मेकर की तुलना में एफिशिएंट इनफ्रेंस के साथ मास प्रोडक्शन तक पहुंचने के लिए सबसे बेहतर स्थिति में है।’

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

6. जीप रैंगलर फेसलिफ्ट ₹67.65 लाख में लॉन्च : न्यू डिजाइन SUV में ADAS जैसे एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स, अपकमिंग महिंद्रा 5 डोर थार से मुकाबला

जीप इंडिया ने आज (25 अप्रैल) अपनी पापुलर ऑफ-रोडर SUV जीप रैंगलर का फेसलिफ्ट वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी रैंगलर के फेसलिफ्टेड मॉडल को पिछले साल ग्लोबल मार्केट में पेश कर चुकी है। अब इसे कॉस्मेटिक चेंजेस और फीचर अपग्रेड के साथ इंडियन मार्केट में उतारा गया है। कार अब ADAS जैसे एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स से लैस है।

रैंगलर भारत की पहली कार है, जिसमें गोरिल्ला ग्लास की विंडशील्ड दी गई है। पहले की तरह ही SUV दो वैरिएंट- अनलिमिटेड और रुबिकॉन में अवेलेबल है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 62.65 लाख रुपए से शुरू होती है और टॉप मॉडल में 66.65 लाख रुपए तक जाती है। कार अब अपने मौजूदा मॉडल से 5 लाख रुपए महंगी हो गई है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए …

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *