Kullu youth attacked knife update | कुल्लू में जीजा ने साले पर किया दराट से हमला: जमीनी विवाद को लेकर हुआ झगड़ा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल – Patlikuhal News


जीजा साले की लड़ाई में बीच बचाव करते अन्य परिवार के सदस्य।

कुल्लू जिले में जमीनी विवाद को लेकर जीजा ने साले पर दराट से हमला कर दिया है। इस का वीडियो भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

.

घटना जिले के खराहल वैली के रोगी गांव की है। वीडियो में बातचीत के दौरान जमीन पर तरपाल लगाने को लेकर झगड़ा हुआ। दराट से हमला करने वाला व्यक्ति तरपाल हटाने के लिए कह रहा है।

झगड़े के दौरान उनके घर के बुजुर्ग भी वहां मौजूद हैं। जो पटवारी को बुलाकर पैमाइश करवाने की बात कर रहे हैं। मगर हमलावर का कहना है कि उसे पटवारी से कुछ लेना देना नहीं है। मामला शनिवार का बताया जा रहा है ।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *