Kirtan was done in Shri Shyam Mandir | श्री श्याम मंदिर में कीर्तन किया – Hisar News

.

ऋषि नगर में धोबी घाट के पास स्थित श्री श्याम मंदिर में मनोकामनापूर्ण श्री श्याम मंदिर में कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया गया। सायंकाल शुरू हुआ कीर्तन देर रात तक चलता रहा और श्रद्धालु भोले भंडारी की महिमा का गुणगान करते हुए झूमते रहे। श्री श्याम जनता मंडल के तत्वावधान में ऋषि नगर में धोबी घाट के पास स्थित श्री श्याम मंदिर में हर वर्ष की भांति इस बार भी शिवरात्रि धूमधाम से मनाई गई। श्री श्याम जनता मंडल के प्रधान सचिन गर्ग ने बताया कि कांवड़ियों के स्वागत, भंडारे व कीर्तन में हिस्सा लेकर भक्तगण अभिभूत हो गए। इस दौरान गायकों व श्रद्धालुओं ने भजन गाकर पूरा माहौल शिवमय बना दिया। कीर्तन के उपरांत आयोजित किए गए भंडारे में भी विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालुओं ने शिरकत की। उन्होंने बताया कि मनोकामना पूर्ण श्री श्याम मंदिर की मान्यता दूर-दूर तक है। इस मंदिर में एक महीने में श्याम बाबा की 7 बार परिक्रमा करने से मनोकामना पूर्ण होती है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *