5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सहारा रेगिस्तान से धूल लेकर आने वाली हवाओं ने एथेंस के कई शहरों में आसमान को नारंगी रंग में बदल दिया। तस्वीरों और वीडियो में तो ये देखने में अलग अनुभव लग रहा है, लेकिन इन हवाओं की वजह से ग्रीस में कई समस्याएं पैदा हो गई हैं। स्थानीय मीडिया के मुताबिक इस धूल की वजह से ग्रीस के शहरों की एयर क्वालिटी बहुत खराब हो गई है और अचानक तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इन तेज दक्षिणी हवाओं की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत भी हो सकती हैं। इन तेज दक्षिणी हवाओं की वजह से बेमौसम जंगल की आग भड़क रही है। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कुल 25 जंगलों में आग लग चुकी है। इसकी वजह से विजिबीलीटी भी सीमित हो गई है। अधिकारियों ने इसे 21-22 मार्च 2018 के बाद से सबसे खराब घटना बताया। तब भी सहारा की धूल से ग्रीस में काफी नुकसान हुआ था।