8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले के रेडवानी पाईन इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद है। कश्मीर जोन पुलिस ने इसकी जानकारी सोमवार (6 मई) की देर रात को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी थी। फिलहाल इस एनकाउंटर को लेकर ज्यादा जानकारी जारी नहीं की गई है।
आज की अन्य बड़ी खबरें…
दिल्ली हाईकोर्ट ने न्यूजक्लिक के HR अमित चक्रवर्ती को रिहा करने का आदेश दिया, UAPA केस में गिरफ्तारी हुई थी

दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार (6 मई) को न्यूज पोर्टल न्यूजक्लिक के HR अमित चक्रवर्ती को रिहा करने का आदेश दिया है। उनपर गैर-कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत केस दर्ज है। आरोप है कि न्यूज चैनल चीनी प्रोपेगैंडा फैलाने के लिए पैसे मिले। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अमित चक्रवर्ती को पिछले साल 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था।