Bigg Boss OTT 3 Winner Update; Sana Makbul | Rapper Naezy | बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर बनीं सना मकबूल: फिनाले में रैपर नैजी को हराया, ट्रॉफी और 25 लाख रुपए जीते

8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मॉडल और एक्ट्रेस सना मकबूल ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की विनर बन गई हैं। शुक्रवार 2 अगस्त को हुए ग्रैंड फिनाले में सना ने रैपर नैजी को हराया। विनर के तौर पर सना को ट्रॉफी और 25 लाख रुपए मिले।

सना को ट्रॉफी देते शो के होस्ट अनिल कपूर।

सना को ट्रॉफी देते शो के होस्ट अनिल कपूर।

ट्रॉफी जीतने के बाद सना इमोशनल हुईं और वहां मौजूद अपनी मां के गले लगा लिया। फिनाले में सेट पर सना को सपोर्ट करने के लिए उनकी बहन और कथित बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेड्डी भी मौजूद थे।

श्रीकांत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सना के साथ एक सेल्फी शेयर की, जिसमें सना ट्रॉफी पकड़े नजर आ रही हैं।

श्रीकांत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सना के साथ एक सेल्फी शेयर की, जिसमें सना ट्रॉफी पकड़े नजर आ रही हैं।

नैजी फर्स्ट और रणवीर सेकेंड रनर अप रहे
रैपर नेजी फर्स्ट और रणवीर शौरी इस सीजन के सेकेंड रनरअप रहे। वहीं टॉप 5 फाइनलिस्ट में से कृतिका मलिक और साई केतन राव पहले ही बाहर हो गए थे।

रैपर नैजी शो के फर्स्ट रनर अप रहे। सना ने उनके साथ ट्रॉफी शेयर करते हुए फोटोज खिंचवाए।

रैपर नैजी शो के फर्स्ट रनर अप रहे। सना ने उनके साथ ट्रॉफी शेयर करते हुए फोटोज खिंचवाए।

सना बोलीं- सबको जवाब दे दिया
ट्रॉफी जीतने के बाद इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में सना ने कहा, ‘शो में मैं पहले दिन से ही ट्राफी जीतना चाहती और लगातार वही कोशिश कर रही थी। आज जब मैंने इसे जीत लिया है तो मैं बहुत शुक्रगुजार हूं और मेरे मन में खुद के लिए और ज्यादा रिस्पेक्ट बढ़ गई है। घर में हर कोई मेरे ऊपर कमेंट करता रहा पर आज मैंने यह ट्रॉफी जीत कर उन सभी को जवाब दे दिया है।

शो में सना तीन वजहों से चर्चा में रहीं। रैपर नैजी के साथ उनकी दोस्ती, रणवीर शौरी के साथ उनका मस्ती-मजाक भरा रिश्ता और यूट्यूबर शिवानी कुमारी के साथ उनकी बहसबाजी।

‘खतरों के खिलाड़ी 11’ की भी कंटेस्टेंट थीं सना
बिग बॉस ओटीटी में आने से पहले सना टीवी पर ‘कितनी मोहब्बत है 2’ और ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ समेत कई शोज कर चुकी थीं। उन्होंने 2014 में तेलुगु फिल्म ‘दिक्कुलू चूडाकु रमैया’ से साउथ में डेब्यू किया था। ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ की भी कंटेस्टेंट रही थीं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *