शिमला जिला के रामपुर के समेज में लापता हुए 36 लोगों की जेसीबी मशीन से तलाशी में जुटा रेस्क्यू दल
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले लाहौल स्पीति की पिन घाटी में शुक्रवार शाम करीब छह बजे बादल फट गया। इससे मलबे में एक महिला दब गई। देर शाम तक पुलिस ने महिला का शव बरामद कर लिया। इसकी पुष्टि लाहौल स्पीति के डीसी राहुल कुमार ने की।
.
भारी बारिश के बाद इलाके की कुछ सड़कें भी बंद हो गई हैं। वहीं, मंडी, कुल्लू और शिमला के समेज में 46 लोगों का अभी भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। खास तौर पर समेज खड्ड में बहे 36 लोगों में से एक का भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। इससे लापता लोगों के जिंदा होने की उम्मीदें भी लगभग खत्म होती जा रही हैं।
लापता लोगों की तलाश के लिए NDRF, SDRF, पुलिस और होमगार्ड जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। मंडी की चौहारघाटी के राजबन गांव में भी 3 मकान ढहने से 3 परिवार के 5 लोग अभी भी लापता हैं। यहां 5 शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक घायल को मलबे से सुरक्षित निकाला गया।

रामपुर के समेज में बाढ़ से तबाही के बाद स्कूल के बच्चों की बिखरी पड़ी कॉपी-किताबें
बागीपुल में 5 लोग अभी भी लापता
कुल्लू के बागीपुल में भी एक ही परिवार के 5 सदस्य सहित 7 लोग लापता हो गए थे। इनमें एक महिला व एक पुरुष का शव मिल चुका हैं, जबकि 5 अभी भी लापता हैं। राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे के दौरान ज्यादातर इलाकों में बारिश नहीं हुई। जिस कारण खतरनाक हो चुके नदी-नालों का जलस्तर कम हो रहा है।

रामपुर के समेज में सेना के डॉक्टर आपदा प्रभावितों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए
अगले 6 दिन कहीं भी ऑरेंज अलर्ट नहीं
मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में अगले पांच-छह दिन तक मौसम खराब रहेगा। इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। ज्यादातर जगह आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे या हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग ने प्रदेश के किसी भी जिला में अगले छह दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी नहीं किया है।