Business News Update; share market, gold silver, petrol diesel, Byjus, tata play | पेट्रोल-डीजल के दाम में आज भी कोई बदलाव नहीं: सोना ₹671 बढ़कर ₹70,392 पर पहुंचा, बायजूस के खिलाफ दिवालिया कार्रवाई नहीं चलेगी

  • Hindi News
  • Business
  • Business News Update; Share Market, Gold Silver, Petrol Diesel, Byjus, Tata Play

नई दिल्ली24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर बायजूस से जुड़ी रही। बायजूस पर अब दिवालिया का मामला नहीं चलेगा। नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) ने शुक्रवार को बायजूस की पेरेंट कंपनी ‘थिंक एंड लर्न’ और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI के बीच हुए समझौते को मंजूर कर लिया है। वहीं टाटा प्ले ने अपने क्यूरेटेड पैक्स से सोनी पिक्चर्स नेटवर्क के चैनलों को हटा दिया है। इससे पैक की कीमतों में गिरावट आएगी।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार आज शनिवार की छुट्‌टी के चलते बंद रहेगा।
  • SBI और BOI के पहली तिमाही के नतीजे आएंगे।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. बायजूस के खिलाफ नहीं चलेगी दिवालिया कार्रवाई:NCLAT ने BCCI के साथ समझौते को स्वीकार किया, कंपनी का कंट्रोल फिर से बायजू के पास

एडटेक कंपनी बायजूस पर अब दिवालिया का मामला नहीं चलेगा। नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) ने शुक्रवार को बायजूस की पेरेंट कंपनी ‘थिंक एंड लर्न’ और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI के बीच हुए समझौते को मंजूर कर लिया है।

दोनों पक्षों के बीच यह समझौता 31 जुलाई को हुआ था। एडटेक स्टार्टअप BCCI को स्पॉन्सरशिप कॉन्ट्रैक्ट का बकाया 158 करोड़ रुपए देने को राजी हो गई। बायजूस को इस राशि का भुगतान (शुक्रवार, 2 अगस्त) और 9 अगस्त को करना है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. टाटा प्ले ने सोनी के चैनल पैक से हटाए: CEO नागपाल बोले- इससे ग्राहकों के पैसे बचेंगे, सोनी ने इसे बदले की कार्रवाई बताया

डायरेक्ट-टू-होम ऑपरेटर टाटा प्ले ने अपने क्यूरेटेड पैक्स से सोनी पिक्चर्स नेटवर्क के चैनलों को हटा दिया है। इससे पैक की कीमतों में गिरावट आएगी। हालांकि, जो ग्राहक हटाए गए चैनल्स को देखना चाहते हैं वो मिस्ड कॉल देकर इसे सब्सक्राइब कर सकते हैं।

वहीं चैनल हटाने पर ब्रॉडकास्टर सोनी कानूनी विकल्पों पर विचार कर रही है। सोनी ने कहा कि चैनलों को हटाना बदले की कार्रवाई है। उसने टाटा के सब्सक्राइबर मैनेजमेंट सिस्टम (SMS) के ऑडिट का अनुरोध किया था, इसलिए डीटीएच ऑपरेटर टाटा ने ये कदम उठाया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. सोना ₹671 बढ़कर ₹70,392 पर पहुंचा: चांदी ₹37 चढ़कर ₹83,501 प्रति किलो बिक रही, कैरेट के हिसाब से देखें गोल्ड की कीमत

सोने-चांदी की कीमतों में 2 अगस्त को बढ़त रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 671 रुपए बढ़कर 70,392 रुपए का हो गया है। कल इसके दाम 69,721 रुपए प्रति दस ग्राम थे।

वहीं एक किलो चांदी 37 रुपए चढ़कर 83,501 रुपए प्रति किलो हो गई है। इससे पहले चांदी 83,464 रुपए किलो प्रति पर थी। इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति पर पहुंच गई थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. सेंसेक्स 885 अंक गिरकर 80,981 पर बंद: निफ्टी भी 293 अंक गिरा, टाटा मोटर्स के शेयर में 4.32% की गिरावट रही

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 2 अगस्त को बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 885 अंक की गिरावट के साथ 80,981 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 293 अंक की गिरावट रही, ये 24,717 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 25 में गिरावट और केवल 5 में तेजी रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 42 में गिरावट और 8 में तेजी रही।

NSE के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा 3.53% की गिरावट रही। वहीं, ऑटो में 2.92%, मेटल में 2.70%, IT में 2.41% और PSU बैंक में 1.72% की गिरावट रही। जबकि, फार्मा में 0.52% और हेल्थकेयर में 0.36% की तेजी रही।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. टाइटन का मुनाफा 5% गिरकर ₹715 करोड़: पहली तिमाही में सेल्स से आय 12.64% बढ़कर ₹12,223 करोड़ रही

टाटा ग्रुप की टाइटन का वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 5% गिरकर ₹715 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹756 करोड़ रहा था।

टाइटन ने 2 अगस्त को पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के प्रोडक्ट्स की सेल्स से कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू यानी आय में सालाना आधार पर 12.64% की बढ़ोतरी हुई है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6. अप्रैल-जून तिमाही नतीजे के बाद ऑल टाइम हाई पर जोमैटो: कंपनी का मुनाफा ₹2 करोड़ से बढ़कर ₹253 करोड़ हुआ

पहली तिमाही के नतीजे के बाद शुक्रवार को फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो के शेयर ने ₹278 का ऑल टाइम हाई बनाया। हालांकि, दिनभर के कारोबार के बाद ये थोड़ा नीचे आकर 12.24% की तेजी के साथ 262.74 पर बंद हुआ।

दरअसल, अप्रैल-जून तिमाही में जोमैटो का मुनाफा सालाना आधार पर 126.5 गुना बढ़कर 253 करोड़ रुपए हो गया है। इसी का असर आज कंपनी के शेयर में देखने को मिल रहा है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 2 करोड़ रुपए था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

अब आप अपने जरूरत की खबर पढ़ें…

ओला इलेक्ट्रिक के IPO का प्राइस बैंड ₹72-₹76: 6 अगस्त तक बिडिंग कर सकते हैं निवेशक, लिस्टिंग पर मिल सकता है 20% मुनाफा

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO शुक्रवार (2 अगस्त) को ओपन हो गया है। निवेशक 6 अगस्त तक इसके लिए बिडिंग कर सकेंगे। 9 अगस्त को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। इसी के साथ यह पहली लिस्टेड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी बन जाएगी।

इस इश्यू के जरिए कंपनी ₹6,145.56 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹5,500 करोड़ के 723,684,210 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹645.56 करोड़ के 84,941,997 शेयर बेच रहे हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *